कोटा

हेमंत की धुआंधार बल्लेबाजी से जयपुर ढेर, उदयपुर ने 6 विकेट से जीता मैच

कोटा के नयापुरा स्थित अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-2 टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स और जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स के बीच खेला गया।

कोटाFeb 14, 2017 / 03:23 pm

shailendra tiwari

कोटा के नयापुरा स्थित अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-2 टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स और जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स के बीच खेला गया। 
उदयपुर ने ठोस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जयपुर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाकर उदयपुर के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा। 

जवाब में मैदान में उतरी उदयपुर की टीम के खिलाडि़यों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 2 ओवर में 23 रन बनाए। सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक टीम ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे। इसके बाद उदयपुर के हेमंत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अद्र्धशतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। उदयपुर ने जयपुर को 6 विकेट से हराया। 
वहीं, दूसरा मैच चित्तौड़ चेतक और बीकानेर डेजर्ट चेंलेंजर्स के बीच हुआ। जिसमें चित्तौड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाकर बीकानेर के सामने 143 रन का लक्ष्य रखा। दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर बीकानेर के बल्लेबाज बेटिंग करने मैदान आए।

Hindi News / Kota / हेमंत की धुआंधार बल्लेबाजी से जयपुर ढेर, उदयपुर ने 6 विकेट से जीता मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.