सुपर हाईटेक हुई कोटा पुलिस, राजस्थान में पहली बार होगा क्लाउड कंप्यूटिंग सिक्योरिटी का इस्तेमाल
शिवभक्त मंडली करती है आयोजन आयोजन समिति के कुलदीप शर्मा बताते हैं कि यहां के कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए आसपास के अन्य युवा भी मंडल से जुड़ते गए। आज मंडल में 50-60 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता है। जो स्वयं श्रद्धा अनुसार राशि तो देते ही है। साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा भी श्रद्धा के अनुसार पूरा आर्थिक सहयोग किया जाता है। यहां के सदस्य गणेश चतुर्थी के एक सप्ताह पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं।
बदहाल खेल-लाचार खिलाड़ीः कंकड़ियों के साथ की कबड्डी, झाड़ियों में फंसी सॉफ्ट बॉल
10 दिन में बंट जाता है साढ़े चार कुंटल प्रसाद ‘रामपुरा के राजा’ के दरबार में आने वाले भक्तों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव में 2100 किलो की पकौड़ी, 1100 किलो पेठा और 1500 किलो अन्य मिठाइयों आदि का अलग-अलग प्रकार का प्रसाद वितरित किया जाता है। मंडल के सेवादार दीपक मेवाड़ा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन तो यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रहती है।
सेवन वंडर्स और KST की बढ़ी दीवानगी, कोटा की मोस्ट विजिटिंग टूरिस्ट प्लेस बनी दोनों जगहें
खूबसूरत सजावट का नहीं कोई मुकाबला रामपुरा के राजा की सजावट बेहद खास होती है। सूरज ढलने के बाद इसकी जगमगाहट को देखने के लिए मानो पूरा शहर ही उमड़ आता है। यहां स्थापित गणेश प्रतिमा का हर दिन अलग-अलग श्रंगार किया जाता है। श्रंगार की इस पूरी सामग्री को एकत्र कर प्रतिमा के साथ ही अनन्त चतुर्दशी के दिन जल में विसर्जित किया जाता है।