यह भी पढ़ें
दशहरा मेला- दुकानों के लिए घमासान, मेला अध्यक्ष व प्रतिपक्ष नेता आमने-सामने
यात्रा कैथूनीपोल चौराहे से टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा दरवाजा होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां विजयश्री रंगमंच के बाहर शाम 7.30 बजे राम-भरत मिलाप होगा। इसके बाद रात 8.30 बजे श्रीराम रंगमंच पर श्रीराम राज्याभिषेक होगा। यह भी पढ़ें
शाहरुख खान के फैंस को इमाम सिद्दीकी ने सुनाई खरी-खरी अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कल मेला दशहरा में इस बार 2 अक्टूबर को अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन संयोजक रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि विजयश्री रंगमंच पर होने वाले इस सम्मेलन में श्रोताओं को देश के नामचीन कवियों की रचनाएं सुनने को मिलेंगी। यह भी पढ़ें
कोटा के शाही दशहरे मेले की 10 कहानियांः 124 साल से कायम है परंपराओं का आकर्षण कवि अतुल ज्वाला एमपी, प्रेरणा ठाकरे नीमच, अब्दुल गफ्फ ार जयपुर , नरेंद्र बंजारा मुंबई, वरुण चतुर्वेदी जयपुर, बलवंत बल्लू, कमल मनोहर, बृजेंद्र चकोर, कविता किरण फालना, प्रदीप पंवार टोंक, सुरेंद्र सार्थक, संजय शुक्ला कोटा, ओम सोनी अंता, उमेश जयपुर, शिवांगी बारां, रामप्रसाद रखवाला कोटा, रेहाना फ ारुखी सवाईमाधोपुर, नरेश निर्भीक, निशा मुनि गौड़ कोटा इस बार मंच से काव्य पाठ करेंगे। यह भी पढ़ें
कोटा के शाही दशहरे मेले की 10 कहानियांः छोटो छै…यो कोटो छै…दशहरे को शाही मेलो छै
आगे ये… किसान रंगमंच: कार्यक्रम 2 से मेला समिति सदस्य व किसान रंगमंच संयोजक विकास तंवर ने बताया कि 2 से 15 अक्टूबर तक अंबेडकर भवन के पास किसान रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें