scriptकांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम बोली, हार का ठीकरा किसी पर फोडऩा गलत | Rakhi Gautam said, so losers .. | Patrika News
कोटा

कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम बोली, हार का ठीकरा किसी पर फोडऩा गलत

समयाभाव के कारण पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच नहीं जा सके, इस कारण कुछ वोटों से हार गए

कोटाDec 15, 2018 / 03:34 pm

Dhirendra

Congress candidate Rakhi Gautam

कांग्रेस प्रत्याशी रही राखी गौतम

कोटा. कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही राखी गौतम का कहना है कि हार का ठीकरा किसी पर भी फोडऩा गलत है। सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव में काम किया है। इसकी बदौलत हमने हर बूथ पर अच्छे मत लिए हैं। समयाभाव के कारण पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच नहीं जा सके, इस कारण कुछ वोटों से हार गए। इस हार में भी कोटा दक्षिण के मतदाताओं की जीत है।
Read more : अशोक गहलोत के सीएम बनते ही कोटा का घाव हो गया ताजा….
हार का कारण भितरघात तो नहीं
उन्होंने कहा समयाभाव सबसे बड़ा कारण रहा। 17 दिसम्बर को टिकट मिला। एक दिन बधाई लेने में तथा एक दिन नामांकन भरने में पूरा हो गया है। इस कारण बमुश्किल आठ दिन प्रचार के लिए मिले। जिन क्षेत्र में नहीं जा पाए, वहीं से हार हुई है। किसी को भी दोष देना या हार का ठीकरा दूसरे पर फोडऩा आसान है, मैं इसमें विश्वास नहीं करती हूं। 2008 से जिन बूथों पर हर बार कांग्रेस हारती थी, वहां से हमारी जीत हुई है। यह मतदाताओं का विश्वास है।
Read more : कोटा यूआईटी चेयरमैन बोले, पद नहीं छोड़ेंगे….
स्मार्ट मीटर- केईडीएल पर
स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। निजी बिजली कम्पनी को कोटा से भगाएंगे। मुख्यमंत्री से जल्द इस बारे में मिलकर आग्रह करेंगे। जनता के साथ खड़े रहेंगे।
Read more : हीरालाल नागर बोले, अपनों ने ही हराया इसका दुख है….

पति की आपराधिक छवि से नुकसान
मेरे पति के खिलाफ पुराने मुकदमे थे, जो जनता के हितों की लड़ाई लडऩे के दौरान दर्ज हुए थे। झूठे मुकदमे दर्ज थे, जनता सब जानती थी। इसलिए हमारा चुनाव में साथ दिया है। भाजपा वाले भ्रम फैला रहे थे।

Hindi News / Kota / कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम बोली, हार का ठीकरा किसी पर फोडऩा गलत

ट्रेंडिंग वीडियो