कोटा शहर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की सर्दी व गलन से जनजीवन प्रभावित रहा। सर्दी से मंदिरों में भी ठाकुरजी की सेवा-पूजा व दिनचर्या बदल गई है। ठाकुरजी को ऊनी पोशाक धारण करवाई जा रही है। सुबह कई जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखे। सड़कों से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक भी पहन-ओढ़कर निकले।
•Jan 18, 2025 / 11:15 pm•
shailendra tiwari
Hindi News / Photo Gallery / Kota / कड़ाके की सर्दी…ठाकुरजी ने धारण की ऊनी पोशाक…देखिए तस्वीरें