कोटा

पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

Famous Celebrities In Kota Rajasthan: कोटा म महोत्सव की सेलिब्रिटी नाइट्स में मैथिली ठाकुर, रजत चौहान, विनिता चौहान, मोनिशा नायक की प्रस्तुति होगी।

कोटाDec 19, 2024 / 10:28 am

Akshita Deora

Kota Mahotsav 2024: 23 से 25 दिसम्बर तक होने वाले कोटा महोत्सव को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम में शहरवासी भागीदारी निभाएंगे। संगठन व संस्थाएं कार्यक्रमों को भव्य रूप देने की तैयारी में जुटे हैं।
कोटा के पर्यटन को पंख देने के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनों की भागीदारी से होने वाले ‘कोटा महोत्सव’ को भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह सांस्कृतिक उत्सव 23 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोटा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हैरिटेज वॉक, साफा-डे, फैशन-शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, चम्बल माता की आरती, आतिशबाजी आदि आयोजनों के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लोकल टैलेंट हंट शुरू

कोटा महोत्सव के तीनों दिन ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। वहीं, विरासत दर्शन, फिल्म, फैशन, कॅरियर, पेंटिंग, फोटो, उद्योग, हस्तशिल्प से जुड़े आयोजन, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से उपखंड स्तरीय ‘लोकल टैलेंट हंट’ कार्यक्रम बुधवार से आरंभ हो गए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों को भव्य बनाएं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान पहुंचने से पहले ही Viral हो गया Maithili Thakur का ‘मारवाड़ी बन्ना-बन्नी गीत, इस तारीख को कोटा में देगी Live Performance

गणेश वंदन से शुभारंभ

महोत्सव का शुभारम्भ 23 दिसम्बर को खड़े गणेश मंदिर में गणेश वंदना से होगा। सुबह 9 बजे गणेश आरती, महाशृंगार, फूल बंगला सजेगा। चम्बल रिवरफ्रंट के शौर्य घाट पर प्रतिदिन सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक प्रमुख हॉस्टल व्यावसायियों, प्रतिष्ठानों द्वारा व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएंगी। दशहरा मैदान स्थित विजय श्रीरंग मंच पर शाम 6 बजे से प्रख्यात सेलिब्रिटी कुमारी मैथिली ठाकुर गायन एवं बरखा जोशी कत्थक प्रस्तुत करेंगी।

क्राफ्ट बाजार, अमृता हाट लगेगा

एनयूएलएम के सहयोग से रिवरफ्रंट के शौर्य घाट पर सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बाजार लगाया जाएगा। 29 तक चलने वाले अमृता हाट में प्रतिदिन कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

कॅरियर फेयर

मोहत्सव के तहत 23 दिसम्बर को चम्बल रिवरफ्रंट के शौर्य घाट पर मोशन कोचिंग संस्थान के सहयोग से सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक देश की प्रमुख कॅरियर ऑरिएंटेड यूनिवर्सिटीज की ओर से युवाओं, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! इतनी तारीख से शुरू होगा कोटा महोत्सव, रिवरफ्रंट पर रहेगी FREE Entry, जानें और क्या होगा खास

लघु उद्योग मार्ट

चम्बल रिवरफ्रंट के शौर्य घाट पर प्रतिदिन सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक लघु उद्योग संस्थानों द्वारा निर्मित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

24 के आकर्षण

महोत्सव में दूसरे दिन हैरिटेज वॉक एवं कचौरी फेस्ट खास आकर्षण रहेगा। कोटा व्यापार महासंघ महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि हैरिटेज वॉक को भव्य स्वरूप देने के लिए मार्ग में स्वागत द्वार बनवाए जाएंगे। इसमें 35 संगठनों की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम होंगे। 25 दिसम्बर को भी कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Kota / पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.