कोटा

गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर किया ऐसा स्टंट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल, चालक के खिलाफ केस दर्ज

बाइक पर लड़कियों को बिठाकर स्टंट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्टंट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोटाJun 08, 2024 / 12:08 pm

Anil Prajapat

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में पावर बाइक पर लड़कियों को बिठाकर स्टंट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्टंट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पावर बाइक पर लड़की को बिठाकर सड़क पर गुजर रहे वाहनों के बीच चालक स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
वायरल वीडियो किशोर सागर तालाब की पाल का है, जहां एक युवक बाइक पर लड़की को बिठाकर स्टंट करते हुए तेज गति से निकल रहा है। इसके बाद वह बड़ तिराहे से आकाशवाणी रोड व अन्य पुलिया से गुजरता दिख रहा है।

स्टंट करने वाले युवक की पहचान

फरियादी पूनम कॉलोनी कोटा जंक्शन हाल नयापुरा थाना सहायक उप निरीक्षक कृष्णगोपाल मीणा (51) ने नयापुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अनन्तपुरा निवासी युवक अफजल (20) जेडीबी कॉलेज के सामने बाइक को खतरनाक और लापरवाहीपूर्वक तेज गति से चलाते हुए हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा है।

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऐसा करके वह आमजन व राहगीरों का जीवन संकट में डाल रहा है, जिसकी फुटेज व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक दुर्घटना थाना बाबूलाल को सौंपी है।
यह भी पढ़ें

नीट में कम नंबर आने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप का सपना हुआ खाक

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर किया ऐसा स्टंट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल, चालक के खिलाफ केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.