यह भी पढ़ें
पत्रिका स्थापना दिवस: पूरी दुनिया में हाड़ौती का जलवा, कोटा
का पत्थर और बारां-बूंदी का धान विदेश में बन रहा हमारी पहचानपटरी पार और नदी पार क्षेत्र उपेक्षित रहा। अब शहर के संतुलित विकास के लिए जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार किए जा रहे हैं। नगर विकास न्यास ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर में सड़क निर्माण, नई आवासीय योजनाएं, व्यवसायिक योजनाएं और जनसुविधाओं की कार्य योजना जोनल प्लान के आधार पर ही तैयार होगी।
Big News: जयपुर की एसीबी ने कोटा के तीन बड़े स्कूलों में मारे छापे
11 चरणों में बनेगा प्लान
पहले चरण में जोन की क्षेत्र सीमा का निर्धारण किया जाएगा। दूसरे चरण में योजना का आधारभूत मानचित्र और डाटा संग्रह का कार्य किया जाएगा। तीसरे चरण में राजस्व नक्शे, नगर निगम वार्ड, मुख्य संरचनाओं और भूमि के मूल टाइटल के हिसाब से रिपोर्ट बनाई जाएगी। चौथे चरण में आधारभूत मानचित्र के अनुसार भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
11 चरणों में बनेगा प्लान
पहले चरण में जोन की क्षेत्र सीमा का निर्धारण किया जाएगा। दूसरे चरण में योजना का आधारभूत मानचित्र और डाटा संग्रह का कार्य किया जाएगा। तीसरे चरण में राजस्व नक्शे, नगर निगम वार्ड, मुख्य संरचनाओं और भूमि के मूल टाइटल के हिसाब से रिपोर्ट बनाई जाएगी। चौथे चरण में आधारभूत मानचित्र के अनुसार भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
28 पुलिस निरीक्षकों का ट्रांसफर, 10 सीआई कोटा शहर से गए और 9 लगाए
पांचवें चरण में नगर नियोजन विभाग की ओर से अंतिम जोनल डवलपमेंट प्लान बनाया जाएगा। दस चरण पूरे होने के बाद अंतिम चरण में अंतिम जोनल डवलपमेंट प्लान का राज्य स्तरीय भू उपयोग समिति के समक्ष पेश होगा। इसके बाद इसका प्रकाशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें