कोटा

Kota: साहब मैने मेरी पत्नी को चाकू से मार दिया, लाश लेने आ जाओ… पुलिस पहुंची तो सच जानकार माथा पीट लिया

Rajasthan News: इतना कहने के बाद दीपक ने फोन रख दिया। कंट्रोल रूम से इस बारे में तुरंत कैथून थाने को सूचना दी गई। थाना पुलिस की जीप तुरंत दीपक के घर जा पहुंची।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
DEMO IMAGE

Kota Crime News: खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। जिले के कैथून थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस उसके फोन पर दौड़ी चली आई, लेकिन जब सच सामने आया तो पुलिस ने राहत की सांस भी ली और माथा भी पीट लिया। बाद में फोन करने वाले युवक को शांति भंग की धाराओं में अरेस्ट कर लिया गया।

दरअसल थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर गांव मेंं रहने वाले दीपक नाम के एक युवक ने मंगलवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि साहब मेरे से गलती हो गई, मैंने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। हाथ में चाकू था उससे ही मार दिया, लाश मेरे सामने पड़ी है। आप आ जाओ और लाश को ले जाओ…। इतना कहने के बाद दीपक ने फोन रख दिया। कंट्रोल रूम से इस बारे में तुरंत कैथून थाने को सूचना दी गई। थाना पुलिस की जीप तुरंत दीपक के घर जा पहुंची।

फोरेसिंक टीम को बुलाने की भी तैयारी चल रही थी। इस बीच जब पुलिस अंदर पहुंची तो दीपक पलंग पर बैठा था और उसकी पत्नी किचन में थी। दीपक ने पुलिस को बताया कि पत्नी से विवाद हो गया था। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं…। इसलिए मैनें उसकी हत्या की अफवाह फैला दी और खुद ही फोन कर दिया। पुलिस अधिकारियों को गुस्सा आया। उन्होनें दीपक को ही अरेस्ट कर लिया। उसे थाने लाया गया।

Published on:
19 Mar 2025 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर