जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि बिहार की रहने वाली एक छात्रा इस सप्ताह की शुरुआत में लापता हो गई थी। वह हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची थी। उसके बाद दो छात्रों के सुसाइड और एक टीचर की आत्महत्या की जानकारी सामने आने पर पुलिस भी घबरा गई थी। छात्रा के बिहार में रहने वाले परिजन भी उसे तलाश करने के लिए कोटा आ गए और पुलिस के साथ मिलकर तलाश करने लगे।
पुलिस ने छात्रा से ताल्लुक रखने वाले लोगों को भी ट्रेक किया और आखिर छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली। उसे कोटा लाया गया है और अब विशेषज्ञों क बीच पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि आखिर वह दिल्ली कैसे पहुंची। वह बिहार से नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी।