दरअसल कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहने वाले देवेन्द्र कुमार सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर के पद पर थे। कल नौकरी पर उनका अंतिम दिन था। दरअसल उन्होनें रिटायर होने से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया था। उनकी पत्नी दिल की मरीज थीं और उनकी सेवा के लिए ही उन्होनें तय समय से पहले जॉब छोड़ दी थी। कल उनका आखिरी कार्यदिवस था और इस मौके पर परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों ने छोटी सी पार्टी रखी थी।
पार्टी में तमाम लोग आए हुए थे और हसीं-मजाक का दौर जारी था। देवेन्द्र के दोस्त उनके साथ बिताए समय को याद कर रहे थे और उधर लगातार रिश्तेदार एवं अन्य परिचित देवेन्द्र को माला पहनाकर उनका अभिवादन कर रहे थे। साथ ही नए जीवन के लिए बधाई दे रहे थे। इस दौरान सभी के कहने पर देवेन्द्र की पत्नी दीपिका ने भी देवेन्द्र को माला पहनाई। माला पहनाने के बाद उनको जरा चक्कर आया और वे नीचे गिर गई। तुरंत ही वे अचेत हो गई। अस्पताल ले जाया गया तो पता चला की उनकी जान चली गई। इस घटना से सब शॉक्ड हैं। घटना बेहद ही हैरान करने वाली है।