scriptRajasthan Govt Jobs: RAS के 500 और चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर होगी भर्तियां | Rajasthan Govt Jobs 2024, RAS 500 Post Vacancy, Free Coaching Yojana And 50000 Medical Post Vacancy | Patrika News
कोटा

Rajasthan Govt Jobs: RAS के 500 और चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर होगी भर्तियां

RPSC Govt Job Notification: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभियर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान सरकार ने एक साथ 3 खुशखबरी दी है।

कोटाOct 25, 2024 / 10:09 am

Akshita Deora

Rajasthan Govt job 2024
Govt Jobs 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभियर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान सरकार ने एक साथ 3 खुशखबरी दी है।

1. RAS के 500 पदों पर भर्ती

राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस के 500 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसको लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हरी झंडी दिखा दी। ये भर्तियां राज्य सेवा के 250 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 250 पदों पर होंगी, जिनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

2. फ्री कोचिंग योजना

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़े काम की योजना आई है जिसमें उन्हें फ्री कोचिंग का लाभ मिलेगा। दरअसल सरकार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में संशोधन कर रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके। इस योजना में पहले 10 हजार अभ्यर्थियों को लाभ मिलने वाला था लेकिन अब ये संख्या 30 हजार कर दी है। पिछले साल भी कई अभियर्थियों को योजना का लाभ मिला।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

3. चिकित्सा विभाग में होगी 50 हजार भर्तियां

राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में भी 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। दरअसल राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा था कि सरकार आमजन को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। जिसके तहत चिकित्सा संस्थानों में जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियों शुरू होगी।

Hindi News / Kota / Rajasthan Govt Jobs: RAS के 500 और चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर होगी भर्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो