2. फ्री कोचिंग योजना
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़े काम की योजना आई है जिसमें उन्हें फ्री कोचिंग का लाभ मिलेगा। दरअसल सरकार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में संशोधन कर रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके। इस योजना में पहले 10 हजार अभ्यर्थियों को लाभ मिलने वाला था लेकिन अब ये संख्या 30 हजार कर दी है। पिछले साल भी कई अभियर्थियों को योजना का लाभ मिला।
3. चिकित्सा विभाग में होगी 50 हजार भर्तियां
राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में भी 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। दरअसल राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा था कि सरकार आमजन को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। जिसके तहत चिकित्सा संस्थानों में जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियों शुरू होगी।