जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट ने बताया कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून 2025 तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में 24 क्रय केंद्र स्थापित किए है। जिसमें से 10 एफसीआई के बूंदी (कुंवारती मंडी), सुमेरगंजमण्डी, देई, सीतापुरा, देईखेड़ा, बड़ानयागांव, सुंवासा, दबलाना, तालेड़ा, नमाना राजफेड के 7 अरनेठा, रोंटेदा, सारसला, छपावदा, धनातरी, अजेता, आकोदा तिलम संघ के 6 गुढ़ानाथावतान, हिण्डोली, नैनवां, हिंगोनिया, मायजा, केश्वरायपाटन व नेकोफ का 1 कापरेन है।
ऑनलाइन होगा कार्य
यह भी पढ़ें
पत्थरी, ह्रदयरोग जैसी बीमारियों में कारगार साबित होती है नींबू की ये दुर्लभ प्रजाति, कम बारिश के चलते घटे पेड़
केंद्रों पर खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाईट https// food. rajasthan. gov. in पर गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन नाम से उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के लिए कृषक का जनआधार कार्ड, गिरदावरी, भूमि का विवरण (स्वयं मालिक नहीं होने की स्थिति में स्व घोषणा पत्र की आवश्यकता रहेगी)। राज्य के किसान गेहूं विक्रय के लिए 1 जनवरी से 25 जून 2025 तक प्रतिदिन 24 घंटे पंजीयन करा सकेगें। किसानों द्वारा स्वयं अथवा अन्य माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा। किसान गेहूं विक्रय के लिए जल्द अपना पंजीकरण करवाऐं।