कोटा

सरकार की घोषणा : कोटा आईएल में बनेगी बुर्ज खलीफा जैसी इमारतें, मॉर्डन कॉलोनी होगी विकसित

भारत सरकार के उपक्रम इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड (आईएल) की जमीन पर आने वाले दिनों में गगनचुम्बी इमारतें खड़ी होंगी। यहां आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी।

कोटाMar 07, 2018 / 10:38 am

​Zuber Khan

कोटा . भारत सरकार के उपक्रम इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड (आईएल) की जमीन पर आने वाले दिनों में गगनचुम्बी इमारतें खड़ी होंगी। यहां आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी। आईएल की 182 एकड़ जमीन राज्य सरकार नगर विकास न्यास को सौंपेगी। यहां न्यास मॉर्डन टाउनशिप विकसित करेगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा विधानसभा में की। उधर, पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल खयाली पुलाव है। सरकार कुछ नहीं कर पाएगी।
यह भी पढ़ें

पर्दाफाश: मुनीम ही निकला 25 लाख का लुटेरा, अपने भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम



विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने आईएल की जमीन पर पर मॉर्डन टाउनशिप विकसित करने तथा कम्पनी के 136 करोड़ रुपए माफ करने की घोषणा की। सरकार की घोषणा के बाद आईएल की जमीन के उपयोग को लेकर तरह-तरह की चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया। आईएल फैक्ट्री में ट्रिपल आईटी के संचालन की योजना भी चल रही थी।

यह भी पढ़ें

बादशाह की सवारी में झलका राजसी वैभव…देखिए सांगोद न्हाण की खूबसूरत तस्वीरें



सरकार की घोषणा के बाद नगर विकास न्यास के अफसर भी हक्के बक्के रह गए। उनके पास अभी तक इस जमीन पर मॉर्डन टाउनशिप विकसित करने की कोई कार्य योजना नहीं है। लेकिन, पिछले दिनों जिला प्रशासन और न्यास प्रशासन ने आईएल की जमीन की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी थी। अभी तक भूमि आईएल फैक्ट्री कोटा के स्वामित्व में थी, अब यह यूआईटी को हस्तांतरित होगी। इसके बदले सरकार कंपनी के 136 करोड़ रुपए माफ करेगी।
यह भी पढ़ें

कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक निलम्बित



बड़ा सवाल : मोरों का क्या होगा
आईएल टाउनशिप राष्ट्रीय पक्षी मोरों का अघोषित ‘अभयारण्यÓ सी है। यहां अरसे से करीब 1000 मोर स्वच्छंद और अभय विचरण करते हैं। कारखाना बंद होने के बाद मोरों को लेकर सवाल उठ रहा था। पर्यावरण प्रेमियों ने पहल कर मोरों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की। अब बड़ा सवाल यह है कि यहां मॉडर्न टाउनशिप बनाएंगे तो इन मोरों का क्या होगा। पक्षी प्रेमी चाहते हैं कि मोर स्थली को यथावत रखा जाए।

यह भी पढ़ें

शादी की खुशियां बदली मातम में, चार दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक

विचार ऐसे भी : मॉर्डन टाउनशिप या हॉस्टल

आईएल टाउनशिप की जमीन शहर की सबसे बेशकीमती जमीन है। इससे सटे ही शहर के नामी कोचिंग संस्थान हैं। टाउनशिप तीन तरफ से हॉस्टल्स से घिरी है। ऐसे में कई बुद्धिजीवी कोचिंग विद्यार्थियों के मद्देनजर यहां हॉस्टल बनाने का विचार भी जता रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / सरकार की घोषणा : कोटा आईएल में बनेगी बुर्ज खलीफा जैसी इमारतें, मॉर्डन कॉलोनी होगी विकसित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.