
सीआईएसएफ कैम्प के पास पकड़ा 15 लाख का डोडा चूरा, दो पकड़े
कोटा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही विशेष तहकीकात के चलते रावतभाटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शहर में सीआईएसएफ कैम्प के पास एक पिकअप वाहन में करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत वाला 663 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। यह डोडा चूरा पिकअप में भरे भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी श्रीकृष्ण गढ़वाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय व पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रसाद दारिया के निर्देशन में शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे सीआईएसएफ कैम्प के पास नाकाबन्दी कर भूसे से भरे एक पिकअप वाहन में 30 कट्टों में भरकर ले जाए जा रहे 663 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इस मामले में जावदा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी पूरणमल गुर्जर तथा कोटा जिले के अनंतपुरा थाना के अमरकुआं निवासी पप्पू गुर्जर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
किया था भागने का प्रयास
थानाधिकारी गढ़वाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह नाकाबन्दी के दौरान ब्रिज साइड की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन से उतर कर भागने का प्रयास किया। इस पर कांस्टेबल मनीष, धर्मेन्द्र, मोहनलाल, नरेश कुमार, प्रहलाद राम ने घेराबन्दी कर चालक तथा वाहन में बैठे दूसरे आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद वाहन की जांच के दौरान 30 प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद कर दोनों जनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बरामद डोडा चूरा का बाजार में मूल्य करीब पन्द्रह लाख रुपए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे डोडा चूरा कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे। यह भी जांच की जा रही है कि इनके गिरोह
Published on:
27 Apr 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
