पति को मारकर प्रेमिका को दिया तोहफा, अवैध संबंधो को छुपाने के लिए बना रखा था बहन उसम, गर्मी में कूलर, पंखे, एसी भी बेअसर नजर आए। दोपहर बाद बादल छाए, जो बिन बरसे ही निकल गए। अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के नए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में मानसून के एक सप्ताह देरी से आने की संभावना जताई गई है इस लिहाज से बूंदी में हुई बारिश , शहरवासियो के लिए रहत लेकर आया ।