bell-icon-header
कोटा

Railway News : अब इन स्टेशनों पर छह माह और रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

कोटा रेल मंडल के शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर अब एक्सप्रेस ट्रेनें अब छ: माह और रूकेगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

कोटाAug 29, 2024 / 07:41 pm

Mukesh

Kota News : कोटा रेल मंडल के शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर अब एक्सप्रेस ट्रेनें अब छ: माह और रूकेगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

कोटा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय की ओर से कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 20813 व 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 20843 व 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर प्रदान किए गए 2 मिनट के ठहराव अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाया गया है। यह ठहराव मार्च 2024 में केवल छ: माह के लिए प्रदान किया गया था।

यह है शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ में रात 12.18 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामगढ़ में रात 12.33 बजे आगमन समय है।

2. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 2.21 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 1.41 बजे आगमन समय है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Railway News : अब इन स्टेशनों पर छह माह और रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.