कोटा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय की ओर से कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 20813 व 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 20843 व 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर प्रदान किए गए 2 मिनट के ठहराव अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाया गया है। यह ठहराव मार्च 2024 में केवल छ: माह के लिए प्रदान किया गया था।
यह है शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ में रात 12.18 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामगढ़ में रात 12.33 बजे आगमन समय है। 2. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 2.21 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 1.41 बजे आगमन समय है।
1. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ में रात 12.18 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामगढ़ में रात 12.33 बजे आगमन समय है। 2. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 2.21 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 1.41 बजे आगमन समय है।