कोटा

Railway ने आज से शुरू की कोटा-बीना के बीच नई मेमू स्पेशल ट्रेन, देखें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Railway News: रेल मंत्रालय की ओर से बुधवार से बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर रात 10.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।

कोटाFeb 14, 2024 / 12:05 pm

Akshita Deora

New MEMU SPECIAL Train Route: रेल मंत्रालय की ओर से बुधवार से बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर रात 10.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर रात 12.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट
यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना-कोटा के बीच महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छबड़ा गुगोर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपल्दारोड, चाजवा, बारां, सुन्दलक, बिजोरा, अंतह, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चंद्रसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 6 ट्रेलिंग कोच एवं 2 मोटर कोच सहित कुल 8 डिब्बे रहेंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में 4 स्थानों पर होंगे पिंक बस महिला शौचालय, ये होगी सुविधा




Hindi News / Kota / Railway ने आज से शुरू की कोटा-बीना के बीच नई मेमू स्पेशल ट्रेन, देखें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.