यह भी पढ़ें
भव्यता से मनाया जाएगा भारतीय नववर्ष, साधू-संतों का सान्निध्य मिलेगा कोटा जंक्शन के अलावा सवाईमाधोपुर, भरतपुर, हिण्डौनसिटी, श्रीमहावीरजी, गंगापुरसिटी, बयाना, बूंदी, बारां, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, झालावाड़ सिटी, डकनिया तलाव, विक्रमगढ़ आलोट, इन्द्रगढ़, छबड़ा गूगोर, सुवासरा, चौमहला, लाखेरी पर प्लेटफ ॉर्म टिकट 10 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 50 रुपए किया गया है। कोटा मण्डल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है, जागरूकता पोस्टर भी प्रदर्शित किए हैं। मण्डल रेलवे चिकित्सालय में हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया है। यात्रियों के सम्पर्क में आने वाले स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है। रेलगाडिय़ों के वातानुकूलित कोचेज में लगे पर्दे भी हटा दिए गए हैं। रेलगाडिय़ों में कम्बल की आपूर्ति भी अस्थाई तौर पर तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है। यात्री इस संबंध में मदद व सलाह के लिए 9001017864 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Corona : एसी में सफर करने से बच रहे यात्री, रेलवे का भारी नुकसान की आशंका जीएम का दौरा टला
कोरोना के खतरे के चलते पमरे प्रशासन ने महाप्रबंधक का आगामी 22 मार्च को प्रस्तावित कोटा दौरा स्थगित कर दिया है। इधर रेलवे ने एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
कोरोना के खतरे के चलते पमरे प्रशासन ने महाप्रबंधक का आगामी 22 मार्च को प्रस्तावित कोटा दौरा स्थगित कर दिया है। इधर रेलवे ने एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।