यह भी पढ़ें
जिंदगी की जंग जीत घर लौटेंगे
सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता, स्वागत को उतावला हुआ कोटापुलिस पूछती है – रिपोर्ट से क्या होगा! पैसेंजर ट्रेन में सामान चोरी हो जाए तो पुलिस का रवैया कैसा रहता है, जरा इसकी भी बानगी देखें। हल्दीघाटी पैसेंजर में यात्रा के दौरान ‘पत्रिका टीम’ ने सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक छोटा सा बैग चोरी होना बताया तो पुलिस वालों ने पूछा उसमें क्या था? जब टीम ने बताया कि एक जोड़ी कपडे़, चादर व 200 रुपए थे, तो पुलिस वालों ने टाल दिया, बोले, ‘रिपोर्ट दर्ज कराने से क्या होगा। कोई ज्यादा नुकसान तो हुआ नहीं। फिजूल में परेशान होंगे।’
यह भी पढ़ें
मंगल चला तुला के घर, खुलेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, संभाल कर रखिए अपना मन
चार ट्रेनों की लाइव रिपोर्ट लगातार बदहाली की शिकायतों को जांचने के लिए ‘पत्रिका टीम’ ने 7 से 27 नवंबर तक लगातार कोटा मंडल से गुजरने वाली 46 पैसेंजर ट्रेनों की निगरानी की। इस दौरान पत्रिका ने मुसाफिरों की पीड़ा को जाना और एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों में सफर किया। चार ट्रेनों का सफरनामा स्पेशलप न्यूज पैकेज के जरिए आपको आगे पढ़ने को मिलेगा। रिपोर्टर ने हल्दीघाटी पैसेंजर में कोटा से सवाईमाधोपुर, कोटा-बीना पैसेंजर में कोटा से बारां, कोटा-वडोदरा पैसेंजर में कोटा से रामगंजमंडी और रतलाम-मथुरा पैसेंजर में रामगंजमंडी से कोटा तक सफर किया तो एेसे दृश्य सामने आए जो उपेक्षा की कहानी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
अन्नदाता के आंसूः जब आप घोड़े बेचकर सो रहे होते हैं, पूरी रात जाग कर काटता है किसान का परिवार
फिर मिला दिलासा लोक पैसेंजर ट्रेनों में बदहाल सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की पोल खोलती रिपोर्ट से जब रेलवे अफसरों को अवगत कराया गया तो जवाब में वही पुराना दिलासा मिला कि आपकी दी गई जानकारी से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जाएगा और वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर देंगे। ऐसा नहीं है कि रेलवे के अफसर इन समस्याओं के बारे में जानते नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि इनकी पब्लिक ऑडिट पहली बार जरूर हुई है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने आश्वासन दिया कि जहां कहीं भी समस्याएं होंगी, उनमें सुधार किया जाएगा।