scriptRailway news : भारत बंद के दौरान रेलवे का फरमान, कोटा होकर जाने वाली ये 18 ट्रेनें निरस्त | Rail: Railway's order during Bharat Bandh, these 18 trains going through Kota cancelled | Patrika News
कोटा

Railway news : भारत बंद के दौरान रेलवे का फरमान, कोटा होकर जाने वाली ये 18 ट्रेनें निरस्त

शहर में बुधवार को भारत बंद के चलते बाजार बंद रहे। इस दौरान रेल प्रशासन ने भी अधोसरंचना विकास कार्यों के चलते पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में अधोसंरचना कार्यों के चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है। इसमें कोटा होकर जाने वाली 18 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।

कोटाAug 21, 2024 / 12:16 pm

Mukesh

kota railway news

कोटा रेलवे स्टेशन

Kot NEWS : शहर में बुधवार को भारत बंद के चलते बाजार बंद रहे। इस दौरान रेल प्रशासन ने भी अधोसरंचना विकास कार्यों के चलते पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में अधोसंरचना कार्यों के चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है। इसमें कोटा होकर जाने वाली 18 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान कोटा से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली एवं होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें प्रभावित होगी।
कोटा से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें अपने प्रारम्भिक तिथियों से रहेगी निरस्त

1. गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.08.2024, 31.08.2024 और 07.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)

2. गाड़ी सं 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 और 08.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)
ये कोटा होकर गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त रहेगी

1. गाड़ी सं 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 5.09.2024 एवं 12.09.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)

2. गाड़ी सं 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 6.09.2024 एवं 13.09.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)
3. गाड़ी सं 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024 एवं 06.09.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)

4. गाड़ी सं 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 1.09.2024 एवं 08.09.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)

5. गाड़ी सं 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024 एवं 9.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)
6. गाड़ी सं 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024, 3.09.2024 एवं 10.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)

7. गाड़ी सं 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)

8. गाड़ी सं 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)
9. गाड़ी सं 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)

10. गाड़ी सं 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)

11. गाड़ी सं 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2024 एवं 31.08.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)
12. गाड़ी सं 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024 एवं 1.09.2024 को निरस्त रहेगी। (02 ट्रिप)

13. गाड़ी सं 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 5.09.2024 एवं 12.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)

14. गाड़ी सं 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024 एवं 9.09.2024 को निरस्त रहेगी। (03 ट्रिप)
15. गाड़ी सं 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)

16. गाड़ी सं 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को निरस्त रहेगी। (01 ट्रिप)

Hindi News/ Kota / Railway news : भारत बंद के दौरान रेलवे का फरमान, कोटा होकर जाने वाली ये 18 ट्रेनें निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो