रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए इस बार रेल बजट में 260 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पिछले साल बजट में इस परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए मिले थे, जो चालू वित्तीय वर्ष में मार्च तक खर्च हो जाएंगे। अभी झालावाड़ सिटी से झालरापाटन तक रेल लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे चाहे तो मार्च के अंत में कोटा से झालरापाटन तक ट्रेन का संचालन कर सकेगा। अभी कोटा से झालावाड़ सिटी तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के निर्माण विभाग ने मार्च 2021 तक इस रेल परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह योजना पूरी होने के बाद कोटा से भोपाल की दूरी करीब 115 किमी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
उप चुनाव में हार के बाद भाजपा हाईकमान डाल रही कमजोरियों पर पर्दा योजना पर एक नजर
262 किमी लम्बी होगी पूरी रेललाइन 2700 करोड़ खर्च होंगे पूरी परियोजना पर
400 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके अब तक
यह भी पढ़ें
Video: राजस्थान सरकार के ‘कमाऊपूत’ की ऐसी दुर्दशा, अव्यवस्थाओं की मार चहुंओर भरमार 200 करोड़ से दोहरीकरण का कार्य भी बढ़ेगा
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा से बीना के बीच दोहरीकरण को आगे बढ़ाने के लिए इस बार बजट में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 125 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जो मार्च तक खर्च हो जाएंगे। परियोजना का करीब 41 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। करीब 100 किलोमीटर तक पटरी बिछाई जा चुकी है। इस परियोजना में एक किमी रेलवे ट्रेक बनाने पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल 201 छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है, इनमें से 160 पुलों को निर्माण पूरा हो गया है। करीब 30 मुख्य पुलों का निर्माण होगा, इनमें से 18 बड़े पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
फेक्ट
282.58 किमी लम्बा होगा दोहरीकरण कार्य 1485.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे पूरी योजना पर
593.76 करोड़ खर्च हो चुके मार्च 2017 तक 113 करोड़ खर्च हुए चालू वित्तीय वर्ष में अब तक
पमरे जोन को क्या मिला
575 करोड़ 20 लाख नई लाइन परियोजना के लिए
282.58 किमी लम्बा होगा दोहरीकरण कार्य 1485.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे पूरी योजना पर
593.76 करोड़ खर्च हो चुके मार्च 2017 तक 113 करोड़ खर्च हुए चालू वित्तीय वर्ष में अब तक
पमरे जोन को क्या मिला
575 करोड़ 20 लाख नई लाइन परियोजना के लिए
1562 करोड़ दोहरीकरण कार्य
610 करोड़ रेलपथ के नवीनीकरण के लिए 54 करोड़ 43 लाख पुल संबंधित कार्यों के लिए
97 करोड़ 68 लाख सिग्नल एवं दूर संचार कार्य 68 करोड़ 82 लाख यात्री सुविधाओं के लिए
45 करोड़ 35 लाख रोलिंग स्टॉक के लिए
610 करोड़ रेलपथ के नवीनीकरण के लिए 54 करोड़ 43 लाख पुल संबंधित कार्यों के लिए
97 करोड़ 68 लाख सिग्नल एवं दूर संचार कार्य 68 करोड़ 82 लाख यात्री सुविधाओं के लिए
45 करोड़ 35 लाख रोलिंग स्टॉक के लिए
40 लाख अतिक्रमण रोकने के लिए Read More : Big News: एक हजार करोड़ का Lollipop वो भी निकला कड़वा, देखिए सरकार की कारस्तानी… सवाईमाधोपुर-जयपुर रेलमार्ग होगा विद्युतीकृत, 113 करोड़ मिले
सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस रेलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 113 करोड़ 73 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इस परियोजना के तहत कुल 188 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जाएगा। पूरी परियोजना पर करीब 163 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। पिछले साल इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इस रेल लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद कोटा से जयपुर ? जाने वाली और जयपुर से आने वाली ट्रेनों का सवाईमाधोपुर में इलेक्ट्रिक इंजन की जगह डीजल इंजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे रफ्तार बढ़ेगी। इसके अलावा रतलाम-नीमच-चंदेरिया-कोटा रेलमार्ग पर करीब 343 किमी विद्युतीकरण योजना को आगे बढ़ाने के लिए 125 करोड़ 75 लाख रुपए का प्रावधन किया गया है। वहीं राजस्थान में बांदीकुई-भरतपुर रेलमार्ग के विद्युतीकरण के लिए 49 करोड़ 24 लाख रुपए का प्रावधान किया है। कुल 97 किमी विद्युतीकरण योजना पर 82 करोड़ 21 लाख 47 हजार रुपए खर्च होंगे।
सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस रेलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 113 करोड़ 73 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इस परियोजना के तहत कुल 188 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जाएगा। पूरी परियोजना पर करीब 163 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। पिछले साल इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इस रेल लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद कोटा से जयपुर ? जाने वाली और जयपुर से आने वाली ट्रेनों का सवाईमाधोपुर में इलेक्ट्रिक इंजन की जगह डीजल इंजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे रफ्तार बढ़ेगी। इसके अलावा रतलाम-नीमच-चंदेरिया-कोटा रेलमार्ग पर करीब 343 किमी विद्युतीकरण योजना को आगे बढ़ाने के लिए 125 करोड़ 75 लाख रुपए का प्रावधन किया गया है। वहीं राजस्थान में बांदीकुई-भरतपुर रेलमार्ग के विद्युतीकरण के लिए 49 करोड़ 24 लाख रुपए का प्रावधान किया है। कुल 97 किमी विद्युतीकरण योजना पर 82 करोड़ 21 लाख 47 हजार रुपए खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें
गुस्से में सड़क पर दौड़ रहा बैल ने तोड़ डाली बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी ग्वालियर की दूरी कम करने के लिए 55 करोड़
ग्वालियर-शिवपुरी कलां रेललाइन का आमान परिवर्तन और कोटा तक विस्तार के लिए 55 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। यह पूरी रेल परियोजना 284 किमी लम्बी होगी। इस परियोजना के पूरा होने पर कोटा से ग्वालियर की दूरी कम हो जाएगी। पिछले बजट में इस परियोजना के लिए 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। योजना को पूरा करने के लिए 3712 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा धौलपुर-सरमुथरा-गंगापुरी सिटी रेलवे लाइन भी प्रस्तावित है, लेकिन इस बार पर्याप्त राशि का आवंटन नहीं किया गया है। इसका कार्य शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं।
Read More : बस एक Click में हासिल करें राजस्थान की 75 यूनिवर्सिटी, 3 हजार कॉलेज और 9797 कोर्स की जानकारी
गंगापुरसिटी-दौसा रेल लाइन के लिए 90 करोड़कोटा मंडल के गंगापुर सिटी स्टेशन को दौसा से जोडऩे के लिए निर्माणाधीन रेल परियोजना के लिए इस बार बजट में 90 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस परियोजना की लम्बाई 92.97 किमी है। इस योजना पर करीब 395 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होने का अनुमान है। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 करोड़ राशि खर्च हो जाएगी। अजमेर-नसीराबाद-टोंक-चौथ का बरवाड़ा 165 किमी के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अजमेर-कोटा वाया नसीराबाद-जलिन्द्री 145 किमी के लिए राशि नहीं मिली है,