वायरल वीडियो कोटा मेडिकल कॉलेज परिसर का बताया जा रहा है। वीडियो में सीनियर स्टूडेंट्स, जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ जूनियर स्टूडेंट्स को थप्पड़ जड़कर मुर्गा भी बनाया गया है। ये वीडियो मेडिकल कॉलेज के पीछे के हिस्से में स्थित हॉल का बताया गया है। वीडियो में कई जूनियर स्टूडेंट्स फ ॉर्मल ड्रेस में खड़े दिखाई दे रहे हैं। नए स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड को लेकर समझाया जा रहा। वीडियो में सभी जूनियर स्टूडेंट हाथ पीछे करके खड़े हैं। कुछ सीनियर स्टूडेंट्स इधर से उधर चक्कर लगाकर जूनियर स्टूडेंट्स को समझा रहे हैं। सावधान की स्थिति में खड़े जूनियर स्टूडेंट्स डरे-सहमे दिख रहे हैं।
जांच के आदेश दिए
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि वायरल वीडियो देखने में मेडिकल कॉलेज कैम्पस का ही लग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी व एक्शन कमेटी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें मौके पर भेजा है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि वायरल वीडियो देखने में मेडिकल कॉलेज कैम्पस का ही लग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी व एक्शन कमेटी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें मौके पर भेजा है।
पूछताछ करेंगे
एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य व अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि दोनों टीमें मौके पर गई थी, लेकिन उस वक्त वहां कोई नहीं मिला। तैनात सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की है। उन्होंने कुछ स्टूडेंट के वहां खड़े होने की बात बताई है। मंगलवार को कुछ स्टूडेंट को बुलाकर उसने पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट पता चल पाएगा।