आजादी पर्व से पूर्व
कोटा में लहराए तिरंगे…देखिए तस्वीरें नए भारत के निर्माण के संकल्प में देश से गरीबी हटाने का प्रण लेना है। भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। इस दीमक ने भारत को खोखला किया है। देश से जातिवाद के नासूर को भी खत्म करना है। इस नासूर ने समाज को समाज से लड़ा दिया है। नौजवानों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया है।मजबूर पिता का किया हनी ट्रैप तो हुई गिरफ़्तारी
30 से ज्यादा स्कूल के हजारों बच्चे कार्यक्रम में तलवंड़ी चौराहे से केशवपुरा की ओर सड़क के दोनों ओर बच्चे ही बैठे हुए थे। उनका जोश भी चरम सीमा पर था। इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा स्कूलों के हजारों बच्चों और टीचर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में महापौर महेश विजय, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थति रहे। सांसद बिरला के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता सेनानी और इस संग्राम में भाग लेने वालों के परिजनों का सम्मान किया।पुलिस हत्यारों के पहुंची करीब, जोड रही कडी से कडी
देशभक्ति के दीवानों के मेले सा माहौलतलवंड़ी चौराहे पर देश भक्ति के दीवानों का मेला था। हाथ में तिरंगा लिए बच्चों व युवाओं में देशभक्ति की हिलोरे उमड़ रहे थे। ऐसा लगा मानो आजादी का जश्न मनाया जा रहा हो। चौराहे पर हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।