कोटा

कल का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर

Muharram 2024 Holiday: पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक मुस्लिम समुदाय में गम का माहौल रहता है।

कोटाOct 25, 2024 / 11:51 am

Akshita Deora

Holiday: राजस्थान में कल यानी 17 जुलाई को मोहर्रम के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी कैलेंडर के अनुसार 17 जुलाई को मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर कई निजी स्कूल में भी आदेश जारी हो गए हैं। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने दी खुशखबरी, अब उपभोक्ताओं को इतने रुपए किलो में मिलेगी चने की दाल

इसलिए मनाया जाता है मोहर्रम

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक मुस्लिम समुदाय में गम का माहौल रहता है। इसके लिए शिया समुदाय के सभी आदमी और औरत काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ों में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। कर्बला के शहीदों को याद करके उनके गम में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।

Hindi News / Kota / कल का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.