कोटा

कोटा में पुलिस को भारी पड़ा वाहनों के चालान काटना, भीड़ ने खदेड़ा

कोटा में भीड़ एक बार फिर पुलिस पर भारी पड़ गई। भीड़ ने चालान काट रहे पुलिस कर्मियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया।

कोटाAug 27, 2017 / 04:34 pm

​Vineet singh

पुलिस को भारी पड़ा वाहनों के चालान काटना, भीड़ ने खदेड़ा

कोटा में हेलमेट के बिना वाहन चलाना जैसे फैशन बन गया है। पुलिस जब भी कार्रवाई करती है, भीड़ चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों से भिड़ जाती है। कार्रवाई करने पर रसूखदार नेता भी भीड़ के समर्थन में उतर आते हैं। रविवार को एक बार फिर कोटा पुलिस को बिना हेलमेट गाड़ियां दौड़ा रहे लोगों के चालान काटना भारी पड़ गया। विरोध में इकट्ठा हुई भीड़ ने चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उन्हें गाड़ियों की चाबियां और कागज वापस देने के लिए मजबूर कर दिया। आखिर में भीड़ से घिरे पुलिसकर्मियों को भी मौके से भागना पड़ा।
 

यह भी पढ़ें
 

उदघाटन से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हैंगिंग ब्रिज की खूबसूरती, गड़करी ने ट्विट किया वीडियो

घटना कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र की है। छावनी इलाके की बंगाली कॉलोनी में रविवार दोपहर को पुलिस कर्मियों ने वाहनों की जांच शुरू की। जो लोग हेलमेट लगाए बिना उधर से गुजर रहे थे, पुलिस कर्मी उनके चालान काटने लगे। जिन लोगों के पास गाड़ियों के कागज नहीं थे उनसे कागज मंगाने के लिए कह कर रोक लिया गया। कुछ देर तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में वहां से गुजर रहे लोग पुलिस की ऐसी सख्ती देख भड़क गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
यह भी पढ़ें
छात्रसंघ चुनावः खर्चा दिखा रहे 5 हजार का. पूल पार्टियों और खाने-पीने पर फूंक डाले लाखों

भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेरा

देखते ही देखते विरोध उग्र होने लगा और कुछ ही देर में अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई से नाराज भीड़ ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उन पर वहां से जाने का दबाव बनाने लगे। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस उनके घर के बाहर चालान काट रही है जबकि उन्हें मेन रोड पर चालान काटने चाहिए।
यह भी पढ़ें
राम रहीम के समर्थकों ने ही फूंका था राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन 

उल्टे पांव भागे पुलिसकर्मी

भीड़ बढ़ने के साथ पुलिस कार्रवाई के विरोध में हंगामा भी बढ़ने लगा। लोगों के दबाव में आकर पुलिस कर्मियों को बिना हेलमेट और कागज के गाड़ी चला रहे लोगों की जब्त की गई चाबियां भी लौटानी पड़ी। इसके बावजूद भी भीड़ शांत नहीं हुई तो पुलिस कर्मियों को जीप लेकर वहां से भागना पड़ा। वहीं दूसरी ओर इतने हंगामे और बवाल के बाद भी गुमानपुरा पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है। थाना प्रभारी विजयशंकर शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है। वह इस बारे में पता कर कार्रवाई करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा में पुलिस को भारी पड़ा वाहनों के चालान काटना, भीड़ ने खदेड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.