कोटा

DLC Rate News : कोटा में यहां लगे प्रोपर्टी की रेट को पंख, रातों-रात कीमतें हो गई दो से तीन गुना

कोटा शहर में कोचिंग एरिया में डीएलसी दरें नहीं बढ़ेगी, वहीं कोटा के नए एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में डीसीएल दर में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है। दीगोद उपखंड मुख्यालय पर डीएलसी दर दोगुनी (100 फीसदी) बढ़ाई गई है।

कोटाSep 06, 2024 / 08:19 pm

Mukesh

कोटा में डीएलसी दरों को लेकर बैठक लेते जिला कलक्टर।

Kota News : कोटा शहर में कोचिंग एरिया में डीएलसी दरें नहीं बढ़ेगी, वहीं कोटा के नए एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में डीसीएल दर में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है। दीगोद उपखंड मुख्यालय पर डीएलसी दर दोगुनी (100 फीसदी) बढ़ाई गई है। जिले की डीएलसी दरों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेड में आयोजित की गई जिले की अचल संपत्तियों की बाजार दर निर्धारण समिति (डीएलीसी कमेटी) की बैठक में प्रस्तावित किए गए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश दिए कि कोटा शहर में कोचिंग एरिया की डीएलसी दरों में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। बैठक में कृषि तथा आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की डीएलसी दरों में वृद्धि प्रस्तावित की गई।

कोचिंग पर विपरीत प्रभाव के चलते लिया निर्णय

जिला कलक्टर ने कोटा शहर में कोचिंग व्यवसाय पर पड़े विपरीत असर के कारण प्रोपर्टी के क्षेत्र में मंदी को देखते हुए कोचिंग क्षेत्र की डीएलसी दरें यथावत रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में आवासीय और वाणिज्यिक दरों में अधिकतम 7 प्रतिशत तक ही वृद्धि प्रस्तावित की गई, ताकि आमजन पर अनावश्यक भार नहीं पड़े। बैठक में उप पंजीयक कोटा प्रथम क्षेत्र में कृषि क्षेत्र की दरों में 5 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि और उप पंजीयक कोटा द्वितीय में कोचिंग एरिया को छोड़कर अन्य स्थानों पर आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 5 से 7 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग व पैराफेरी में 50 फीसदी इजाफा

उप महा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक कमल कुमार मीणा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पालिका पैराफेरी क्षेत्र तथा अच्छी रोड कनेक्टिविटी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में डीएलसी दरों में अधिकतम वृद्धि की गई। नवीन नगर पालिका सुकेत, सुल्तानपुर एवं इटावा तथा इनकी पैराफेरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई।

एयरपोर्ट के पास बढ़ी 50 फीसदी उछाल

कोटा के नवीन घोषित एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक दीगोद क्षेत्र में कृषि दरों में 20 से 40 प्रतिशत जबकि आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र की दरों में 30 से 60 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। दीगोद उपखंड मुख्यालय पर दरों में 100 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। इस क्षेत्र में आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र में वर्तमान में दरें अत्यधिक कम होने के कारण यह वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

कृषि दरों में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी

उप पंजीयक, सुल्तानपुर क्षेत्र में कृषि दरों में 30 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र में 10 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। नगर पालिका क्षेत्र सुल्तानपुर में अधिकतम 49 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, खातौली क्षेत्र में कृषि दरों में 25 से 45 प्रतिशत जबकि आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 25 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। खातौली गांव की आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 48 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, पीपल्दा क्षेत्र में कृषि दरों में 40 से 50 प्रतिशत जबकि नगर पालिका इटावा एवं उसके पैराफेरी क्षेत्र में अधिकतम 50 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई। यहां आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 10 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई।

पालिका क्षेत्रों में 200 फीसदी तक वृदि्ध

इसी प्रकार उप पंजीयक, रामगंजमंडी क्षेत्र में कृषि दरों में 30 प्रतिशत तक, जबकि रामगंजमंडी नगर पालिका क्षेत्र और नव निर्मित सुकेत नगर पालिका क्षेत्र में अधिकतम 48 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई। आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक वृदि्ध प्रस्तावित की गई है। जबकि कुछ जोन में 40 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, सांगोद क्षेत्र में कृषि दरों में 20 से 30 प्रतिशत जबकि आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। नगर पालिका पैराफेरी में स्थित होने के कारण कुछ क्षेत्रों में 100 से 200 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई।

कोटड़ी गांव में तीन गुना हुई दर

जिले के ग्रुप 2 कोटड़ी गांव में दरें काफी कम होने से यहां डीएलसी दरों में 300 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, कनवास क्षेत्र में कृषि दरों में 35 से 40 प्रतिशत, जबकि आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 20 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, बपावर कलां क्षेत्र में कृषि दरों में 20 से 25 प्रतिशत, जबकि आवासीय एवं वाणिज्कि दरों में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, चेचट क्षेत्र में कृषि दरों में 10 से 20 प्रतिशत जबकि आवासीय एवं वाणिज्यिक दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। उप पंजीयक, मंडाना क्षेत्र में कृषि दरों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई। कुछ गांवों में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई। यहां आवासीय एवं वाणिज्कि दरें अत्यधिक कम होने के कारण अधिकतम 49 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई।

ये रहे मौजूद

बैठक में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, खैराबाद प्रधान कलावती सहित नगर पालिका कैथून, सांगोद एवं इटावा के प्रधान समेत अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / DLC Rate News : कोटा में यहां लगे प्रोपर्टी की रेट को पंख, रातों-रात कीमतें हो गई दो से तीन गुना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.