यह भी पढ़ें
4041 शहरों से मुकाबला करने के लिए,
कोटा ने बनाया एक्शन प्लान 12 गवाहों के बयान दर्ज हुए पुलिस ने मंडाना थाना क्षेत्र के गड़बाड़ा निवासी आरोपित फूलचंद भामी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। विशिष्ट लोक अभियोजक कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए। पोस्को अदालत ने दोषी पाए जाने पर आरोपित को 7 साल कठोर कैद व 25 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह भी पढ़ें
न ब्रेक है, न जीवन रक्षक इक्युपमेंट, फिर भी शान से दौड़ रही कंडम एम्बुलेंस
लाखों की चोरी का मामला, नहीं लगा चोरों का सुराग गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित तीन बड़े शोरूम से लाखों की चोरी करने वालों को पुलिस तीन दिन में भी नहीं तलाश पाई है। रावतभाटा रोड स्थित ओप्पो मोबाइल शोरूम से चोर करीब 5.63 लाख के 33 महंगे मोबाइल चोरी कर ले गए। वहीं कोटड़ी चौराहा स्थित कपड़े के दो शोरूम अरविंद व बॉम्बे डाइंग के काउंटरों से एक लाख नकदी चोरी कर ले गए। यह भी पढ़ें