कोटा

हैंगिंग ब्रिज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर से करेंगे लोकार्पण

हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 29 अगस्त को उदयपुर से ही ब्रिज का लोकार्पण हो जाएगा।

कोटाAug 21, 2017 / 01:19 pm

​Vineet singh

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Hanging Bridge

कोटा के हैंगिंग ब्रिज के लोकार्पण का कार्यक्रम तय हो ही गया। 29 अगस्त को उदयपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं से हैंगिंग ब्रिज का भी लोकार्पण भी कर देंगे। इसके बाद ब्रिज को आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
Read Modi: साधारण किराए में लीजिए लग्जरी ट्रेन का मजा

213.58 करोड़ रुपए में हुआ है निर्माण 

ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर को जोड़ने के लिए कोटा में चंबल नदी के ऊपर 213.58 करोड़ रुपए की लागत से 350 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल को साधने के लिए नदी के बीच में कोई पिलर नहीं बनाया गया। नदी के दोनों किनारों पर पिलर खड़े कर तारों (सिंगल स्पाइन) के सहारे इस पुल का निर्माण किया गया है। तय तारीख से छह साल बाद इस पुल का निर्माण पूरा हो सका है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के तीन महीने बाद भी इसे आवागमन के लिए नहीं खोला गया। जिसे कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया और ब्रिज को जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करने शुरू कर दिए।
Read Modi: एफसीआई कर्मचारी डकार गए 3.90 करोड़़ का गेहूं

पीएम करेंगे लोकार्पण

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी हैंगिंग ब्रिग के उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांग रहे थे, लेकिन तारीख तय ना होने के कारण लोकार्पण संभव नहीं हो सका। 29 अगस्त को पीएम मोदी के उदयपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ तो हैंगिंग ब्रिज के उदघाटन की तारीख भी मांग गई। जिस पर पीएम ने उदयपुर से ही ब्रिज का लोकार्पण करने की घोषणा कर दी।
Read Modi: हैंगिंग ब्रिज की लोड टेस्टिंग रिपोर्ट हुई फेल, उदघाटन में फंसा पेंच

हर साल मारे जाते हैं सवा सौ से ज्यादा लोग

हैंगिंग ब्रिज चालू ना होने के कारण भारी वाहन कोटा शहर के बीच से होकर गुजर रहे हैं। जिसके चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हर साल औसतन 125 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। पिछले दिनों लगातार कई मौत होने से कोटा के लोग खासे नाराज थे। जबकि हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कार्य मई 2017 में ही पूरा हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण की घोषणा होने के बाद कोटा के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है।
 Read Modi: सीएम के लिए 55 मिनट पहले उड़ा दिया विमान, सुरक्षा ताक पर 

हैंगिंग ब्रिज बनेगा पर्यटक स्थल

सांसद ओम बिरला ने बताया कि चम्बल नदी पर बन रहे देश के तीसरे हैंगिंग ब्रिज पर सिर्फ वाहन ही फर्राटा नहीं फरेंगे, बल्कि लोग पैदल चलकर भी घडिय़ाल सेंक्चुरी और चम्बल नदी का नजारा देख सकेंगे। इसके लिए ब्रिज के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही हैंगिंग ब्रिज के दोनों ओर 15-15 मीटर इलाके में पार्क भी विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हैंगिंग ब्रिज पर जाने के लिए किसी तरह का टोल भी नहीं वसूला जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / हैंगिंग ब्रिज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर से करेंगे लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.