कोटा

दहन के लिए फिर से आ डटा अभिमानी-देखिए तस्वीरें

रावण चौक में रात तक रावण कुनबे को खड़ा करने के लिए चलती रही तैयारियां। कल शाम 7.21 बजे से 7.41 बजे के बीच होगा रावण दहन।

Sep 29, 2017 / 02:51 pm

ritu shrivastav

1/6
शनिवार की शाम को मुहूर्त के हिसाब से आतिशबाजी के नजारों के साथ अहंकारी रावण का कुनबे सहित दहन होगा।
2/6
इस बार रावण का पुतला 72 फीट ऊंचा बनाया गया है। कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले 40 फीट के होंगे।
3/6
फतेहपुर सीकरी के नईम अहमद अपने परिवार व टीम के साथ पुतलों को तैयार किया है। रावण की पौशाक का रंग भी बदला है।
4/6
इस बार रावण तलवार चलाएगा, आंखें झपकाएगा, गर्दन घुमाएगा और अट्टहास करेगा।
5/6
मेले में बाजारों में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को लगाने के लिए तैयारी करते नजर आए। इसी तरह सॉफ्टी बाजार भी सजने लगा है।
6/6
आशापुरा माता मंदिर के पीछे इस बार झूला बाजार लगेगा। यहां झूले चकरी लगने लग गए है।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / दहन के लिए फिर से आ डटा अभिमानी-देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.