शनिवार की शाम को मुहूर्त के हिसाब से आतिशबाजी के नजारों के साथ अहंकारी रावण का कुनबे सहित दहन होगा। इस बार रावण का पुतला 72 फीट ऊंचा बनाया गया है। कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले 40 फीट के होंगे। फतेहपुर सीकरी के नईम अहमद अपने परिवार व टीम के साथ पुतलों को तैयार किया है। रावण की पौशाक का रंग भी बदला है। इस बार रावण तलवार चलाएगा, आंखें झपकाएगा, गर्दन घुमाएगा और अट्टहास करेगा। मेले में बाजारों में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को लगाने के लिए तैयारी करते नजर आए। इसी तरह सॉफ्टी बाजार भी सजने लगा है। आशापुरा माता मंदिर के पीछे इस बार झूला बाजार लगेगा। यहां झूले चकरी लगने लग गए है।