scriptPre BSTC 2018: यहां के अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत | Pre BSTC 2018 Exam | Patrika News
कोटा

Pre BSTC 2018: यहां के अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत

सरकार ने कोटा विवि को प्री-बीएसटीसी 2018 जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन यहां के अफसरों के बस का नहीं एग्जाम करवाना।

कोटाJan 23, 2018 / 01:02 pm

abhishek jain

Kota University
कोटा.

लोग अपने काम को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन कोटा विवि का हाल इसके उलट है। यहां के अधिकारी काम से बचाव के लिए मेहनत करते हैं।

बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (प्री-बीएसटीसी 2018) प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए जहां एक ओर प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालयों में होड़ मची हुई है, वहीं कोटा विश्वविद्यालय इससे बचने की कोशिश में जुटा है।
लगातार दूसरी बार प्री-बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मिलने के बाद कोटा विवि प्रशासन स्टाफ की कमी का हवाला देकर परीक्षा टालने की कोशिश में जुटा है। विवि ने इस जिम्मेदारी को किसी अन्य विवि को सौंपने का सरकार से मौखिक आग्रह किया है। अब पत्र लिखकर जानकारी देने की तैयारी है। 296 शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों में संचालित बीएसटीसी सामान्य, 4 महाविद्यालयों में बीएसटीसी संस्कृत और 4 महाविद्यालयों में संचालित बीएसटीसी अल्पभाषा (उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती) पाठ्यक्रमों की 18 हजार 570 सीटों के लिए प्री-बीएसटीसी 2018 प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है।
यह भी पढ़ें

Robbery: 3 मिनट में कैसे लूटा 8 करोड़ का सोना…देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो


जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं
सरकार ने कोटा विवि को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन विवि के कुलपति प्रो. पी.के. दशोरा का कार्यकाल 4 महीने और कुलसचिव डॉ. संदीप सिंह चौहान का कार्यकाल दो महीने में खत्म होने वाला है। वहीं विवि में सिर्फ तीन प्रोफेसर हैं। इनमें से किसी एक को एग्जाम कॉर्डिनेटर बनाया जाना है, लेकिन विवि के आला अधिकारी और शिक्षक इस जिम्मेदारी से बचने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें

मां-बेटा हत्याकांड: मुझे पता था वो खत्म कर डालेगा मेरे परिवार को, पुलिस से मांगी सुरक्षा, नहीं समझा दर्द



स्टाफ की कमी का हवाला
आला अफसरों और शिक्षकों की टालमटोल के बाद विवि प्रशासन ने स्टाफ की कमी का हवाला देकर सरकार से प्री-बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी किसी और विवि को सौंपने का आग्रह किया है, जबकि मौजूदा स्टाफ की मदद से कोटा विवि वर्ष 2017 में प्री-बीएसटीसी और इससे भी आधा स्टॉफ होने पर वर्ष 2016 में पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करा चुका है।
ये था प्रस्तावित कार्यक्रम
फरवरी : एग्जाम के लिए पंजीकरण।
मार्च : आखिरी सप्ताह तक ऑनलाइन फीस जमा।
अप्रेल : परीक्षा आयोजन।
जून : परीक्षा परिणाम।
जुलाई-अगस्त : काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट।

यह भी पढ़ें

कोटा की सबसे बड़ी लूट देखिए तस्वीरें



नहीं बढ़ेगी फीस
हालांकि इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि चुनावी साल होने के कारण प्री-बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। प्री-बीएसटीसी संस्कृत, अल्पभाषा और बीएसटीसी सामान्य में से किसी एक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 400 रुपए और सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा में शामिल होने के लिए 450 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
सरकार को दी जानकारी
कोटा विवि कुलसचिव डॉ. संदीपसिंह चौहान का कहना है कि प्री-बीएसटीसी 2018 की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा कराने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। सरकार को मौखिक जानकारी दे दी है। अब पत्र लिखकर अवगत करावाएंगे। सरकार मेंडेट्री करती है तो विवि प्रशासन परीक्षा कराएगा।

Hindi News / Kota / Pre BSTC 2018: यहां के अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत

ट्रेंडिंग वीडियो