कोटा

टिकटों में दिखी आजादी

कोटा। डाक विभाग की ओर से नयापुरा स्थित प्रधान डाकघर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डाक टिकटों में आजादी के बाद जारी किए गए टिकटों को प्रदर्शित किया गया।
 

कोटाAug 16, 2021 / 11:30 pm

Hemant Sharma

टिकटों में दिखी आजादी

कोटा। डाक विभाग की ओर से नयापुरा स्थित प्रधान डाकघर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डाक टिकटों में आजादी के बाद जारी किए गए टिकटों को प्रदर्शित किया गया। एक दिवसीय लघु डाक प्रदर्शनी का उद्घाटन विभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक मोहम्मद हनीफ ने किया।
सहायक डाक अधीक्षक सुनील राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी में कोटा, बारां व झालावाड़ जिलों के संग्रहकर्ताओं खलील उर रहमान,भुवनेश सिंघल, कामरान अहमद,बीएम मालव एवं धर्मेश मालव समेत अन्य ने अपने संग्रह को फ्रेम में प्रदर्शित किया। इनमें गांधीजी पर देश-विदेश में जारी किए गए टिकट,1857 की क्रांति समेत अन्य विषयों पर आधारित टिकट दर्शाए गए।
75 वें स्वतन्त्रता पर एक विशेष केंसिलेशन स्टांप भी जारी किया गया। राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को एक मंच पर लाकर नई पीढ़ी में फि लेटेली संग्रहण की रुचि को जागृत करना रहा। भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव नरेन्द्र अग्रवाल, डाकघर पोस्ट मास्टर कुलदीप मेहर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / टिकटों में दिखी आजादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.