शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मृतका पूनम प्रजापति की भाभी के शादी से पहले उसके ही गांव के राजू प्रजापति से प्रेम संबंध थे, जो शादी के बाद भी जारी रहे। पूनम के माता-पिता व दोनों भाई सुबह ही काम पर निकल जाते हैं। पूनम की भाभी घर पर अकेली रहती। वह अक्सर प्रेमी राजू प्रजापति को घर बुला लेती थी। उक्त प्रेम प्रसंग के बारे में मृतका की भाभी के गांव के राहुल एवं उसके परिवार को भी मालूम था। पूनम की शादी की बात राहुल से चल रही थी, जिसका मृतका की भाभी द्वारा विरोध किया गया था, क्योंकि इससे पूनम को एवं पूनम के जरिये पति अंकित व ससुराल वालों को प्रेम प्रंसग का पता चला जाता, लेकिन पूनम ने राहुल से ही शादी करने की जिद कर रखी थी।
इसलिए रची ननद की हत्या की साजिश
यदि पूनम की शादी राहुल से हो जाती तो प्रेम प्रसंग का पता चल जाता। इसी कारण भाभी व उसके प्रेमी राजू प्रजापति ने पूनम की हत्या की साजिश रची। मंगलवार सुबह पूनम कहीं गई थी। दोपहर को घर आई और अपने कमरे में जाकर सो गई। घर पर पूनम और भाभी ही थे। मौका देखकर भाभी ने राजू प्रजापति को घर बुला लिया। दोनों ने मिलकर पूनम की चाकू से गला रेतकर एवं सण्डासी से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका की भाभी को निरुद्ध किया है, जबकि आरोपी राजूलाल उर्फ राजू प्रजापति उर्फ राजा (24) निवासी ग्राम चुनाभाटी थाना मण्डावर झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को गुमराह करती रही आरोपी भाभी
पुलिस टीम ने वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की। एफएसएल, डॉग स्कवायड व कार्य प्रणाली शाखा टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए तो पुलिस की शक की सूई मृतका की भाभी कर तरफ घूम गई। इस पर भाभी को डिटेन कर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस टीम को गलत जानकारी देकर गुमराह करती रही। लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पूनम की हत्या प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर करना कबूल लिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, आईपीएस (प्रोब) पंकज यादव, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा (वृत्त चतुर्थ) व योगेश शर्मा (वृत्त पंचम) व महावीर नगर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनुसंधान किया और वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपी राजू को झालावाड़ के मण्डावर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजू के विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस थानों में मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें