Police diwas:पुलिसकर्मियों को बेदाग सेवा व उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला समान और पदक
कोटा. जिला स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस समारोह 2025 का आयोजन बुधवार को कोटा शहर स्थित पुलिस लाइन में किया गया। समारोह की शुरुआत सुबह 7 बजे सेरेमोनियल परेड के साथ हुई, जिसमें कोटा शहर, द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा एवं कोटा ग्रामीण की महिला प्लाटून सहित कुल तीन प्लाटूनों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व उप निरीक्षक दुर्गाशंकर द्वारा किया गया।