नांता थानाधिकारी नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार को बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के सींता निवासी रूपनारायण नागर ने रिपोर्ट दी कि मैं जहाजपुर से ट्रेलरों में बजरी भरवाकर लीगल रूप से रवन्ना कटवाकर कोटा में बेचता हूं। कुन्हाड़ी निवासी कुश मित्तल ने पिछले 10 दिन में पुलिस का डर दिखाकर उससे 20 हजार रुपए वसूल लिए। वह धमकी देता है कि प्रति गाड़ी 1000 रुपए नहीं दिए तो गाड़ी जब्त करवा दूंगा और जमानत भी नहीं होने दूंगा। पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी कुन्हाड़ी पार्श्वनाथपुरम निवासी कुश मित्तल (34) को गिरतार कर लिया।