कोटा

मंदिर मूर्ति की भूमि पर बेच दिए भूखंड, लोगों ने मंत्री को दी शिकायत

मंदिर के नाम पटवार हल्का सांगोद में दस हैक्टेयर भूमि है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मंदिर की भूमि पर भूखंड काटकर दूसरे लोगों को विक्रय कर दिया।

कोटाSep 27, 2024 / 02:55 pm

Santosh Trivedi

सांगोद खराड़ा हनुमानजी मंदिर के नाम मंदिर मूर्ति की भूमि पर अवैध तरीके से भूखंड बेचने का मामला सामने आया है। गुरुवार को इस संबंध में मंदिर श्रीबालाजी समिति से जुड़े लोगों ने सांगोद पहुंचे उर्जा मंत्री को प्रकरण से अवगत कराया तथा मामले की जांच करवाकर मंदिर मूर्ति की भूमि पर भूखंड बेच रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की। मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि खराड़ा हनुमानजी मंदिर शहर की बसावट के पहले का मंदिर है। परिसर में ही कई धार्मिक स्थल व समाधियां भी है। मंदिर के नाम पटवार हल्का सांगोद में दस हैक्टेयर भूमि है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मंदिर की भूमि पर भूखंड काटकर दूसरे लोगों को विक्रय कर दिया। नियमानुसार मंदिर मूर्ति की भूमि को किसी भी व्यक्ति को बेचान करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भूमि बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करने एवं नगर पालिका एवं तहसील कार्यालय से मंदिर मूर्ति की भूमि से बेचे गए भूखंडों की किस्म परिवर्तन नहीं करने संबंधी कार्रवाई की मांग रखी।

Hindi News / Kota / मंदिर मूर्ति की भूमि पर बेच दिए भूखंड, लोगों ने मंत्री को दी शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.