scriptपिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन…देखिए तस्वीरें | Patrika News
कोटा

पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन…देखिए तस्वीरें

पिछले दो-तीन दिन से मानसून की मेहरबानी होने से हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम सुहाना रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। उमस व गर्मी से लोगों को राहत मिली। रविवार का दिन होने और मौसम सुहाना होने से लोग पिकनिक मनाने निकल गए। शहर के आसपास स्थित पिकनिक स्थलों पर रविवार को लोगों की खासी भीड़ नजर आई। लोगों ने परिजनों और मित्रों के साथ खूब एंजॉय किया। हालांकि रविवार को पूरे दिन बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी व उमस ने ज्यादा नहीं सताया।

कोटाJul 30, 2023 / 08:11 pm

shailendra tiwari

पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन...देखिए तस्वीरें
1/4

कोटा-झालावाड़ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव झरने पर मौज-मस्ती में सराबोर लोग।

पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन...देखिए तस्वीरें
2/4

कर्णेश्वर महादेव झरने में लोगों ने भीगते हुए खाने-पीने का लुत्फ भी उठाया।

पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन...देखिए तस्वीरें
3/4

कोटा-झालावाड़ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव झरने पर मौज-मस्ती में सराबोर लोग।

पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन...देखिए तस्वीरें
4/4

कोटा-झालावाड़ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव झरने पर मौज-मस्ती में सराबोर लोग।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / पिकनिक स्पॉट गुलजार, मौज-मस्ती कर बिताया दिन…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.