कोटा. कोटा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन का भौतिक निरीक्षण करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की छह सदस्यीय हाईप्रोफाइल टीम गुरुवार सुबह करीब 10 बजेे शंभूपुरा पहुंची। टीम ने नगर विकास न्यास, राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। यूआईटी ने मास्टर प्लान के जरिेए बूंदी जिले के जाखमुंड, रामपुरिया और तुलसा गांव की करीब 2745 बीघा जमीन एयरपोर्ट बनाने के पहले से ही चिन्हित कर रखी है। जिसका एएआई की टीम ने गहन निरीक्षण किया। भौतिक निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सेक्रेट्री एविएशन को भेजेगी। जिसके बाद हवाई अड्डे के निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी।
•Aug 22, 2019 / 07:26 pm•
Haboo Lal Sharma
Hindi News / Photo Gallery / Kota / कोटा ने पार की हवाई सेवा की पहली बाधा …देखिए तस्वीरें