कोटा में भजनों की रसधार के बीच जयकारे लगते रहे, साधक गुरु चरण वंदन करते रहे। गुरु कृपा बरसी तो साधक भाव विह्वल हो गए। गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धा व समर्पण का एेसा ही ज्वार श्रद्धालुओं में नजर आया। शिष्य, साधक गुरु के दर्शन को पहुंचे और पूजन कर वस्त्र, श्रीफल, दक्षिणा भेंट की, आशीर्वाद लिया।रानपुर स्थित गुरु गोरक्ष नाथ धाम पर संत प्रेमनाथ योगी के सान्निध्य में भजन कीर्तन, भंडारा हुआ। लोगों ने संत प्रेमनाथ का पूजन कर आशीर्वाद लिया। १५० से अधिक लोगों ने गुरु दीक्षा भी ली। इस मौके पर संत प्रेमनाथ ने कहा कि शिष्य बनना तब ही सार्थक है जब बुराइयां छोडऩे का संकल्प लें।चंबल किनारे कराई के बालाजी धाम पर बालाजी का विशेष शृंगार कर आरती की तो जयकारे गूंजे। फिर गुरु पूजन शुरू हुआ। संत धीरेन्द्र गिरी ने साधकों से कहा, सादगी व सच्चाई अपनाओ। जो मिला उसे ईश्वर की कृपा समझो। इससे पहले महिलाओं ने कीर्तन किया।मौजी बाबा धाम पर साध्वी हेमा सरस्वती के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। सुबह से दोपहर तक पूजन का दौर चला। इस मौके पर साध्वी ने कहा कि दीक्षा लें लेकिन भाव न हो तो इसका कोई फायदा नहीं है। गुरु व्यक्ति नहीं, शक्ति है। शक्ति के बिना कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता।शिवपुरी धाम पर संत सनातन पुरी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। सुबह से श्रद्धालु आना शुरू हो गए। गुरुवार को रात्रि जागरण रहा। शुक्रवार तड़के मंगला आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। गुरु चरण पादुका पूजन किया गया। गुरु पूजन और दीक्षा का दौर चला। भगवान शिव का अभिषेक भी किया।
कोटा•Jul 27, 2018 / 07:47 pm•
Haboo Lal Sharma
कोटा में रानपुर स्थित गुरु गोरक्ष नाथ धाम
कोटा में चम्बल किनारे कराई के बालाजी धाम
कोटा में मौजीबाबा धाम
कोटा में शीतला माता मंदिर
कोटा में शिवपुरी धाम
कोटा में जेडीबी कालेज
कोटा में संत कबीर आश्रम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / सारे तीरथ धाम गुरु चरणों में …देखिए तस्वीरें