कोटा. किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय आजादी के बाद से अब तक किराए के भवन में चल रहा है। विद्यालय में करीब दो सौ के करीब छात्र-छात्राएं। लेकिन भवन में मात्र दो कमरे व एक टीनशेड है। बच्चों को टीन शेड के नीचे व पेड़ों के नीछे बिठाकर पढ़ाना पड़ रहा है।
कोटा•Jan 23, 2019 / 07:20 pm•
Haboo Lal Sharma
कोटा में किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जगह के अभाव में पेड़ों के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाते शिक्षक।
कोटा में किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते बच्चे।
कोटा में किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जगह के अभाव में पेड़ों के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाते शिक्षक।
कोटा में किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों में एक कमरे में आफिस व दूसरा कमरा पोषाहार के काम आ रहा।
कोटा में किशोरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जगह के अभाव में पेड़ों के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाते शिक्षक।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / बच्चों को छत की जगह पेड़ की छाव नसीब …देखिए तस्वीरें