कोटा. कोटा बैराज से 16 गेट खोलकर बड़ी मात्रा में पानी छोडऩे के साथ बुधावार को जिला प्रशासन ने फिर दुबारा आम नागरिकों को बहाव क्षेत्र में दूर रहने की चेतावनी जारी की। वहीं निचली बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मुनादी कराई। कुन्हाड़ी क्षेत्र में संत तुकराम सामुदायिक भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई, लेकिन शाम तक यहां कोई नहीं पहुंचा। इसी तरह नयापुरा में सरकारी स्कूल और सरकारी भवनों में अस्थाई ठहराव की व्यवस्था की गई। उप जिला कलक्टर दिव्यांशु और अन्य अधिकारी भी बस्तियों में लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अनुरोध करने गए, लेकिन उनकी बात किसी ने भी नहीं सुनी। जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं पानी की आवक के मद्देनजर निचली बस्तियों में ऐतिहात बरतने की समीक्षा की। यदि नदी में पानी बढ़ा तो शहर की बापू बस्ती, हनुमान बस्ती, नयापुरा हरिजन बस्ती, नेहरू कॉलोनी, बृजराज कॉलोनी, दोस्तपुरा, गांवड़ी और नंदा की बाड़ी के क्षेत्र में जलभराव हो सकता है। हरिजन बस्ती में तो चम्बल का पानी भरने लग गया।
कोटा•Aug 28, 2019 / 07:32 pm•
Haboo Lal Sharma
Hindi News / Photo Gallery / Kota / कोटा बैराज के 16 गेट खोले, चम्बल किनारे बस्तियों में घुसा पानी …देखिए तस्वीरें