फार्मा यूथ वेलफेयर संस्थान ने सरकार के कानून विरोधी अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा दवा वितरण करवाने के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं चिकित्सा मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के प्रदेश संयोजक हर्षित गौतम के नेतृत्व में सभी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट सोमवार को नयापुरा स्थित सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित व्यक्तियों से दवा वितरण कानूनी अपराध है। राज्य सरकार के जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आदेश का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
कोटा में प्रदूषण व सर्द मौसम से पनप रहे और सम्पर्क में आने से फैल रहे ये रोग, जानिए बचने की सावधानियां उन्होंने कहा कि निशुल्क दवा योजना योजना के करीब 13,700 उप स्वास्थ्य दवा केन्द्रो पर अप्रशिक्षित व्यक्तियो द्वारा दवा वितरण करानेे की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये राज्य सरकार ने चिकित्सा मंत्री को हस्तक्षेप कर मुख्यमंत्री दवा योजना के सभी केन्द्रों पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को नियुक्त करने की बात कही। इस अवसर पर फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, गोविन्द गुप्ता तथा लोकेश खण्डेलवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। यह भी पढ़ें
खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते इसके पश्चात् सभी ने कलेक्ट्रेट के बाहर आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताते हुये अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट के माध्यम से चिकित्सा मंत्री, रजिस्ट्रार फार्मेसी कांउसिल ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली, निदेशक चिकित्सा निदेशालय तथा कोटा जिला कलेक्ट्रेट को सम्पूर्ण नियमों/आदेशों सहित ज्ञापन सोंपा। यह भी पढ़ें