कोटा

दवा व्‍यापारी को बात करने बुलाया और जेल भि‍जवाया, जानि‍ए पूरा मामला

कोटा में 40 लाख का बकाया आयकर जमा नहीं कराने पर वि‍भाग ने दवा व्यापारी को गिरफ्तार करवा दि‍या

कोटाMar 15, 2018 / 06:19 pm

Deepak Sharma

arrest

कोटा . . आयकर विभाग ने चालीस लाख का बकाया आयकर जमा नहीं कराने पर बुधवार को एक व्यापारी को कार्यालय बुलाया और कर की राशि जमा नहीं कराने पर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आयकर विभाग कोटा प्रभार में संभवतया यह पहला मामला होगा, जब किसी व्यवहारी द्वारा टैक्स जमा नहीं कराने पर विभाग द्वारा जेल भेजा गया हो। इस कार्यवाई से शहर के अन्य व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया।
यह भी पढ़ें

नए अस्पताल में देर रात हुआ हंगामा, रेजिडेंट डॉक्टर एवं सहायक आचार्य के बीच हुई हाथापाई



लाडपुरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी यहां 2008-09 में सर्वे की कार्रवाई हुई थी। उस समय उजागर हुई अघोषित आय पर व्यवसायी पर 40 लाख रुपए के टैक्स, पेनल्टी की मांग थी। जिसके व्यवसायी ने एडवांस चेक भी दिए थे, जो क्लियर नहीं हो पाए थे। बुधवार को अधिकारियों ने व्यापारी को कार्यालय में बुलाया। इससे बकाया टैक्स की मांग की गई। व्यापारी ने एडवांस चेक देने का प्रस्ताव रखा तो अधिकारियों ने स्पष्ट मना कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि 10 साल से चेक ही दे रहे हो, अब तक क्लियर नहीं हुए। समस्त बकाया जमा कराते हो तो ठीक है, नहीं तो जेल की हवा खाने के लिए तैयार हो जाओ।
यह भी पढ़ें

सावधान कोटावासियों, 15 दिन में निगम आप से वसूलेगा 6 करोड़, एडी-चोटी का जोर लगाने को तैयार अधिकारी

व्यापारी द्वारा शाम तक भी बकाया जमा नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को बुलाकर व्यापारी को सौंप दिया। आयकर विभाग ने व्यापारी का नाम गोपनीय रखा है।

फर्म बदलकर कर रहा था कारोबार
व्यवसायी के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी वर्ष 2005-06 व 2006-07 की बकाया मांग चल रही थी। दो बेटों द्वारा कोटा व जयपुर में अलग-अलग फर्में बनाकर कारोबार किया जा रहा है। व्यवहारी व उनके पारिवारिक सदस्यों को बकाया मांग जमा कराने के लिए कई बार नोटिस थमाए गए, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / दवा व्‍यापारी को बात करने बुलाया और जेल भि‍जवाया, जानि‍ए पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.