कोटा

NEET UG 2023: परफेक्ट स्कोर का रेकॉर्ड बना, 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक

एनटीए ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देशभर से 20 लाख 38 हजार 596 में से 11 लाख 45 हजार 976 अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया गया। नीट यूजी 2023 में भी परफेक्ट स्कोर का रेकॉर्ड बना है। जिसमें 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक आए है।
 

कोटाJun 13, 2023 / 11:03 pm

Abhishek Gupta

NEET UG 2023: परफेक्ट स्कोर का रेकॉर्ड बना, 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक

कोटा. एनटीए ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देशभर से 20 लाख 38 हजार 596 में से 11 लाख 45 हजार 976 अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया गया। नीट यूजी 2023 में भी परफेक्ट स्कोर का रेकॉर्ड बना है। जिसमें 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक आए है।
इसके चलते संयुक्त रूप से तमिलनाड़ के प्रभानजन जे और आंध्रप्रदेश के बोरा वरूण चक्रवर्ती पहली रैंक पर रहे। वहीं तीसरा स्थान तमिलनाडु के कौस्तव बुरी को मिला है। चौथे स्थान पर पंजाब की प्रांजल अग्रवाल, पांचवें स्थान पर कर्नाटक के धु्रव अडवाणी, छठे स्थान पर तमिलनाडु के सूर्या सिद्धर्थ एन, 7वें स्थान पर महाराष्ट्र के श्रीनिकेतन रवि, 8वें स्थान पर ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी, 9वें स्थान पर तमिलनाडु के वरूण और 10वें स्थान पर राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल रहे।
टॉप-10 रैंक्स में सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट

टॉप-10 रैंक्स में सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट प्रांजल अग्रवाल है। पंजाब की इस फीमेल कैंडिडेट ने 715 अंक प्राप्त कर चौथी रैंक हासिल की। राजस्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंक पार्थ खंडेलवाल ने प्राप्त की। पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक हासिल कर 10 वीं रैंक पर कब्जा किया।

Hindi News / Kota / NEET UG 2023: परफेक्ट स्कोर का रेकॉर्ड बना, 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.