यह भी पढ़ें
अधिकरी रह गए हैरान, जब उनके सामने लगा पुलिसकर्मियों की शिकायतों का अंबार उड़ रही धूल क्षेत्र के लोगों ने बताया कि खुदी सड़क पर वाहन दुपहिया वाहन फिसल रहे हैं। बच्चे खुदी सड़क से गिर कर चोटिल हो रहे हैं। मकानों में दिन भर धूल उड़ती है। घरों के अन्दर तक सामानों पर धूल जम जाती है। महिलाओं का कहना है कि घरों से धूल साफ करते परेशान हो गई हैं। उड़ती धूल से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह भी पढ़ें
खुशखबरी: सालों से पानी को तरस रहे पुराने कोटा काे अब मिलेगा भरपूर पानी बजरी संकट है, छिड़काव करा देंगे वार्ड पार्षद देेवेंद्र चौधरी ने बताया कि ठेकेदार ने सीसी रोड बनाने के लिए जिस दिन सड़क खोदी, दूसरे दिन ही बजरी पर प्रतिबंध लग गया। बजरी के अभाव में काम शुरू नहीं हो पाया। बजरी उपलब्ध होते ही सीसी रोड बनवा दिया जाएगा। फिलहाल, टैंकर से पानी छिड़काव करा दिया जाएगा ताकि धूल नहीं उड़े, रोड पर फैली गिट्टी भी साइड में करा दी जाएगी। यह भी पढ़ें
कोटा सिटी बसों में करोड़ों का घोटाला, फर्जी टिकट देकर दिया जा रहा था यात्रियों को धोखा रोज किसी को गिरा देता है यह गड्ढा शहर का सेवन वंडर्स रोड। सड़क के बीचोंबीच गड्ढा। यह एक माह से एेसे ही खुदा पड़ा है। इसमें फिसल कर आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। दो दिन पहले भी यहां शोपिंग सेन्टर निवासी विकास जैन दुपहिया वाहन से फिसलकर चोटिल हो गए। गुरुवार को भी बाइक सवार युवक रोहित फिसलकर घायल हो गया। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संभागीय उपाध्यक्ष जफर अली ने बताया कि गड्ढे को भरवाने के लिए वे यूआईटी को अवगत करा चुके। लेकिन अभी तक भी गड्ढा नहीं भरा। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन में यह सड़क ठीक नहीं की गई तो यूआईटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चेयरमैन का घेराव किया जाएगा।