कोटा

अफवाह के बाद टूटा लॉकडाउन, राशनकार्ड की जेरोक्स कराने उमड़े लोग

कोटा में छावनी रामचन्द्रपुरा में किसी ने अफवाह फैला दी कि जिसके राशनकार्ड खाद्य सुरक्षा से नहीं जुड़े हैं, वे राशनकार्ड की जेरोक्स करवाकर जमा करा दे। इसके बाद छावनी पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर एक मकान के अन्दर जेरोक्स कराने महिला पुरुषों की भीड़ एकत्र हो गई।

कोटाApr 29, 2020 / 08:06 pm

Haboo Lal Sharma

अफवाह के बाद टूटा लॉकडाउन, राशनकार्ड की जेरोक्स कराने उमड़े लोग

कोटा. छावनी रामचन्द्रपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को नगर निगम की टीम चयनित जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण करने पहुंची। टीम ने चयनित लोगों को फोन कर किट लेने स्कूल में बुलाया। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि जिसके राशनकार्ड खाद्य सुरक्षा से नहीं जुड़े हैं, वे राशनकार्ड की जेरोक्स करवाकर जमा करा दे। इसके बाद छावनी पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर एक मकान के अन्दर जेरोक्स कराने महिला पुरुषों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी तरह पास ही एक गली में जेरोक्स की दुकान पर भी भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया तथा जेरोक्स कर रहे युवक व उसके पास रखे राशनकार्ड सहित उसे पकड़कर थाने ले गई।
भारी पड़ सकती है यह लापरवाही: नीलामी में भूल गए सोशल डिस्टेसिंगस, रही रेलमपेल

जेरोक्स के वसूले 15-15 रुपए
लोगों ने बताया कि बालिका स्कूल में खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे के लिए जेरोक्स मांग रहे है। इसलिए राशनकार्ड की जेरोक्स करा रहे है। एक ही जेरोक्स के 15 रुपए वसूल रहे हैं। लोग राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर स्कूल पहुंच गए। निगम टीम में शामिल विभय माथुर ने बताया कि हमने किसी को राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर नहीं बुलाया और जेरोक्स कौन एकत्र कर रहा है, इस बारे में भी हम कुछ नहीं जानते। वहां कुछ लोग सभी से जेरोक्स लेकर एकत्र कर रहे थे। भीड़ लगने के बाद पुलिस ने निगम टीम को रवाना किया। इसी दौरान जेरोक्स एकत्र करने वाले युवक भी चले गए।
छोड़ गए जेरोक्स कॉपी
स्कूल के अन्दर दीवार के सहारे करीब 1 हजार से ज्यादा जेरोक्स बिखरी पड़ी थी। पूर्व पार्षद जगदीश मोहिल ने बताया कि हमने किसी को राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर नहीं बुलाया। निगम की टीम राशन किट का वितरण कर रही थी, इसलिए यहां बैठे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / अफवाह के बाद टूटा लॉकडाउन, राशनकार्ड की जेरोक्स कराने उमड़े लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.