यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय दशहरे मेले में पहले दी तीसरे मर्डर की धमकी, फिर चाकूओं से ताबडतोड़ वार कर दिया वारदात को अंजामइसी तरह झालावाड़ के चंदा महाराज की पुलिया निवासी गरीमा प्रजापति (15) की भी एमबीएस अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पहले 2-3 दिन बुखार आने पर झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया था। तबीयत ज्यादा खराब होने बुधवार सुबह कोटा रैफर किया। एमबीएस अस्पताल में शाम को उसकी मौत हो गई। गरिमा निजी स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। इधर, डेंगू के बुधवार को 18 नए मामले सामने आए। इनमें कोटा के 11, बूंदी के 3, झालावाड़ 2, बारां के 2 रोगी शामिल रहे।
न्यू इमरजेंसी वार्ड चालू, मरीजों को किया शिफ्ट
कोटा. नए अस्पताल में बुधवार को न्यू इमरजेंसी वार्ड को चालू कर दिया गया। इसमें मौसमी बीमारियों के मरीजों को शिफ्ट कर भर्ती किया है। वार्ड के चालू होने पर मेडिसिन वार्ड में बैंचों पर उपचार करवा रहे मरीजों को राहत मिली। यह २० बेड का वार्ड है। इसके अलावा पीडियाट्रिक वार्ड से कुछ बच्चों को जिरियाट्रिक वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें
कोटा जिला कलक्टर से बोले सांसद ओम बिरला लोग मर रहे, अब भी एप्रूवल लोगे क्या, पैसे न हो तो सांसद कोष से दे दूंपीडियाट्रिक में बैड पर्याप्त नहीं होने पर एक पलंग पर दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा था। गौरतलब है कि पहले दिनों सांसद ओम बिरला व विधायक संदीप शर्मा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया था। इसमें कार्मिकों के नहीं होने से वार्ड चालू नहीं होने की बात सामने आई थी। इसके बाद बुधवार को वार्ड को चालू करवा दिया।