तहसील के दीपपुरा के स्वामी विवेकानंद के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे उनके पास भी इसी तरह का फ्रॉड कॉल आया। मगर कुछ देर बात करने के बाद ही फ्रॉड कॉलर समझ गया कि यहां अपनी दाल नहीं गलेगी और कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इधर प्रधानाध्यापिका रेखा सोलंकी ने बताया कि उनके पास दोपहर 12 बजे कॉल आया और ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग की गई। जागरूक प्रिंसिपल ने समस्त शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से सतर्क और सावधानी बरतने की अपील की।
यह भी पढ़ें
सरकार से स्कॉलरशिप के लिए तीन बैंकों में खुलवाए खाते, फिर BA स्टूडेंट के खाते से हुआ करोड़ों का ट्रांसक्शन, जानें क्या है पूरा मामला
सभी शिक्षकों को अलर्ट किया
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी ने बताया कि इस तरह ठगी करने की कोशिश का एक नहीं बल्कि कई मामले संज्ञान में आए हैं। विभाग ने सोशल मीडिया ग्रुप में फर्जी कॉल की सूचना डालकर सभी शिक्षकों को अलर्ट कर दिया। साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ना ही अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी को शेयर करें। जब भी किसी के साथ ठगी हो जाए तो 1930 पर कॉल कर तुरंत शिकायत दर्ज करवाए।
भगवत सिंह हिंगड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें