यह भी पढ़ें
छात्रों के दो गुट भिडे़, निर्दलीय प्रत्याशी से मारपीट कर शपथ पत्र फाड़ा
इस माह एक भी दिन समय पर नहीं आई ट्रेन रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन अगस्त माह में अभी तक किसी भी दिन समय पर नहीं आई। इस कारण हर रोज कोटा-पटना एक्सप्रेस भी विलम्ब हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आधी से भी कम रफ्तार से दौडी ट्रेन इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे हैं, लेकिन गुरुवार को औसत रफ्तार 49 किमी प्रतिघंटे के हिसाब से चली। बिहार, उत्तरप्रदेश और राजस्थान राज्यों को जोडऩे वाली इस ट्रेन में कोटा से पटना तक का सफर 25 घंटे में पूरा होने चाहिए, लेकिन यह सफर 30 से 35 घंटे में पूरा हो रहा है। यात्री पूरण ने बताया कि कोटा और पटना के बीच 22 स्टेशनों पर ठहरने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन हैं, लेकिन लेटलतीफी के कारण वे इसमें मजबूरी में ही यात्रा करते हैं।
यह भी पढ़ें
मध्यप्रदेश ने मांगा
कोटा से पानी ये ट्रेनें भी देरी से पहुंची कानपुर-बान्द्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 घंटे गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दुरंतो 3 घंटे गोरखपुर-बान्द्रा अवध 3 घंटे पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद 3 घंटे जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी 1.15 घंटे जोधपुर-भोपाल पैसेंजर 1.15 घंटे मथुरा-रतलाम पैसेंजर 1.10 घंटे बान्द्रा-रामनगर एक्सप्रेस 1 घंटे स्वराज एक्सप्रेस 1 घंटे मेवाड़ एक्सप्रेस 1 घंटे पश्चिम एक्सप्रेस 1 घंटे
बान्द्रा से आने वाली अवध 1 घंटे