यह भी पढ़ें
अन्नदाता के आंसूः जहरीले कीड़ों और हिंसक जानवरों के बीच प्रताडऩा से कम नहीं यूं पानी में रहना
सड़क चौड़ी हुई, लेकिन रोशन नहीं दादाबाड़ी से नए कोटा की ओर जाने वाले अधिकतर वाहन यहां से होकर गुजरते हैं। इस रास्ते को चौड़ा तो कर दिया, लेकिन यहां अंधेरा पसरा रहता है। क्षेत्र के लोगों के अनुुसार घोड़े वाले बाबा से लेकर कुछ ही दूरी पर लाइटें लगी हुई है। क्षेत्र की सुनीता गर्ग के अनुसार यहां भी जो लाइटें लगी हैं, उनसे पर्याप्त उजाला नहीं रहता। एक तो अधूरा निर्माण है। उस पर लाइटों का अभाव वाहन चालकों को काफी परेशान करता है। ज्योति मंदिर के बाद वाले रोड को भी चौड़ा करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें
भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला तीखा हमला, स्मार्ट सिटी योजना को बताया जनता के साथ धोखा
शाम होते ही बदतर हो जाते हैं हालात जसबीर सिंह बताते हैं कि मंदिर के पास तीन रास्तों से ट्रैफिक आता है। एेसे में रोशनी की कमी के कारण हादसों का अंदेशा बना रहता है। स्थिति जवाहर नगर चौराहे की भी एेसी ही है। यहां काम चलाऊ रास्ता तैयार किया है। यहां भी अंधेरा रहता है। बनवारी साहू बताते हैं कि शाम को तो हालात बदतर हो जाते हैं। दोनों तरफ से वाहन आते हैं। सकड़े और उबड़-खाबड़ तथा अंधेरे रास्ते पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें
Khelo India: खुद को साबित करना चाहते हैं होनहार खिलाड़ी तो 6 से 21 दिसम्बर तक पहुंच जाइए कोटा
यह भी तो मुश्किल ज्योति मंदिर रोड का कार्य चल रहा है। इसके चलते कुछ निर्माण सामग्री भी रोड के किनारे रहती है। वहीं कुछ स्थानों पर जहां कार्य अधूरा है, वहां सड़क उखड़ी व उबड़-खाबड़ है। वहीं गत दिनों रोड चौड़ा करने के लिए आसपास के निर्माण को हटाया तो कुछ जगहों पर मलबे का ढेर भी सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें
जिस कोख से बेटी ने जन्म लिया है अब उसी कोख से अपने बच्चों को भी दे सकेगी जन्म, भारत में भी हुआ ये संभव
राह चलती छात्रा का मोबाइल छीना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को कोचिंग से हॉस्टल जाते समय बाइक सवार दो युवक एक छात्रा का मोबाइल छीनकर ले गए। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश निवासी छात्रा स्मृति अग्रवाल शाम को कोचिंग से क्लास अटेंड करने के बाद पैदल ही राजीव गांधी नगर स्थित अपने हॉस्टल जा रही थी। सिटी मॉल के सामने फोन आने पर उसने जैसे ही मोबाइल निकाला, पीछे से एक बाइक पर दो जने आए और मोबाइल झपट ले गए। छात्रा ने शोर भी मचाया लेकिन बाइक सवार भाग गए। छात्रा ने इसकी जानकारी हॉस्टल संचालक को दी। गौरतलब है कि इससे पहले भी बाइक सवार दो जने तलवंडी में एक कोचिंग छात्र का मोबाइल छीन कर ले गए थे। हालांकि पुलिस ने दोनों को पकड़ मोबाइल भी बरामद कर लिया था।